गाजियाबाद: खोड़ा में भरभराकर गिरी 5 मंजिला इमारत, कोई हताहत नहीं
बता दें इससे पहले रविवार को गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के आकाश नगर कॉलोनी में रविवार को एक पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई थी.
नोएडा: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के खोड़ा (लोकप्रिय बिहार) में 5 मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई है. यह बिल्डिंग रफीक मालिक नाम के बिल्डर की बताई जा रही है. सबसे नीचे बेसमेंट था उसके ऊपर शोरूम था एक जूते की दुकान, एक एसी की दुकान, कपड़े की दुकान का मॉल और एक्सिस बैंक का एटीएम था. बता दें इससे पहले रविवार को गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के आकाश नगर कॉलोनी में रविवार को एक पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई थी. स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. बताना चाहते है कि हाल ही में ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में दो इमारतें गिरी थीं, इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी.
गाज़ियाबाद के डीएम रितु माहेश्वरी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, 'इमारत 8-10 साल पुरानी थी और अच्छी हालत में नहीं थी. अभी तक कोई जान के नुकसान की खबर नहीं है.
खबरों की मानें तो कुछ दिन पहले रास्ते से गुजरते समय इस बिल्डिंग से क्रेन की टक्कर हो गई थी. जिससे बिल्डिंग में दरार आ गई थी. जिसके कारण बरसात के बाद यह बिल्डिंग गिर गई. बता दें कि तीन पहले ठाणे के भिवंडी में एक तीन मंजिला इमारत का कुछ हिस्सा गिर गया. जिसके चलते इलाके में हड़कंप मच गया था.
वही इस हादसे पर गाजियाबाद के एसपी आकाश तोमर का कहना है कि इमारत 5 मंजिला है. कुछ समय पहले मरम्मत का काम चल रहा था. कोई यहां नही रह रहा था खाली कराया गया था, फिर भी देख रहे हैं कोई दबा न रह गया हो.