मध्य प्रदेश: कुंए से 5 मासूमों के शव मिले, मां-बाप फरार
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक ही परिवार के पांच मासूम बच्चों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है. ये बच्चे सगे भाई-बहन हैं.
बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक ही परिवार के पांच मासूम बच्चों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है. ये बच्चे सगे भाई-बहन हैं. बच्चों के माता-पिता फरार हैं. सेंधवा थाने से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह चिखली गांव के कुंए में एक वर्ष की आयु से लेकर नौ वर्ष तक के बच्चों के शव पानी में तैरते मिले. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी शवों को बरामद किया. शवों की की पहचान भारतिया बारेला (30) के बच्चों के तौर पर हुई है.
पुलिस के अनुसार, भारतिया ने दो शादियां की थीं, जिसमें एक पत्नी का एक बच्चा और दूसरी के चार बच्चे हैं. पहली पत्नी मायके में रहती है, दूसरी पत्नी भारतिया के साथ ही रहती थी. कुंए में मिले शवों में दोनों पत्नियों के पांचों बच्चे शामिल हैं. पुलिस फरार भारतिया और उसकी पत्नी की तलाश में है. पुलिस को आशंका है कि बच्चों की हत्या भारतिया ने अपनी दूसरी पत्नी के साथ मिलकर की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.