15 अगस्त के दिन लाल किला पर पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात होगा वूमेन स्वॉट कमांडो का दस्ता
इनकी ट्रेनिंग पुरुष कमांडो के मुकाबले 3 महिना ज्यादा और अधिक ट्रेंड होती हैं. कमांडो के इस दस्ते में देश के अलग अलग राज्यों से चुना गया है
नई दिल्ली. इस बार जब 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के लाला किला की प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे होंगे तब उनकी सुरक्षा में एसपीजी और लोकल पुलिस के साथ वूमेन स्वॉट कमांडो का दस्ता भी तैनात होगा. बता दें कि देश की किसी भी स्टेट पुलिस में पहला दस्ता है जिसे पीएम की सुरक्षा में शामिल किया गया है. इस दस्ते में 36 महिला कमांडो हैं जिन्हें 15 महीने की कड़ी ट्रेनिंग दी गई है.
वूमेन स्वॉट कमांडो को बेहद कड़ी ट्रेनिंग दी गई है. इनके अंदर इनती काबलियत होती है कि बड़ी से बड़ी मुश्किलों में अपने टार्गेट को पा लेती है. इनकी ट्रेनिंग पुरुष कमांडो के मुकाबले 3 महिना ज्यादा और अधिक ट्रेंड होती हैं. कमांडो के इस दस्ते में देश के अलग अलग राज्यों से चुना गया है. शुक्रवार को देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस स्पेशल वूमन कमांडो को दिल्ली की जनता की सुरक्षा में तैनात करेंगे.
एसपीजी और सीपीजी करती है प्रधानमंत्री की सुरक्षा
बता दें की प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सीपीजी के जवान हमेशा उनके आस पास घेरा बनाकर होते है. सीपीजी प्रधानमंत्री की अंदरूनी सुरक्षा का जिम्मा संभालती हैं. ये जवान किसी आतंकवादी को पलभर में मौत के घाट उतारने के लिए एकदम तैयार होते है. दूसरी तरफ, एसपीजी की क्विक रिस्पांस टीम कैट (काउंटर असॉल्ट टीम) अत्याधुनिक और स्टेट ऑफ द आर्ट हथियारों से लैस होती है. एसपीजी प्रधानमंत्री पर किसी भी हमले की दशा में तुरंत मोर्चा संभालकर हमलावरों का सफाया करने में सक्षम होती है.