पंजाब: ऑनलाइन ठगी के कई मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. शातिर ठग नए-नए तरीके आजमा कर लोगों को चूना लगाते रहते हैं. अमृतसर की रहने वाली एक युवती ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई है. युवती ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाई है. पीड़िता के साथ उसके फेसबुक फ्रेंड ने 10 लाख रुपये की ठगी की है. Noida: ग्रेटर नोएडा में न्यू ईयर पार्टी में महिलाओं के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में हुई मारपीट
10 महीने पहले फेसबुक पर लड़की को यूनाइटेड किंगडम के रहने वाले युवक की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. लड़की ने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली. इसके बाद दोनों में बातचीत होनी लगी, कुछ दिनों बाद दोनों ने अपना नंबर भी एक्सचेंज कर लिए. एक दिन युवक ने युवती से कहा वह उससे मिलने भारत आने वाला है, लेकिन उससे पहले उसने लड़की के लिए कुछ गिफ्ट भेजा है. लड़की ने पहले गिफ्ट लेने से मना कर दिया, लेकिन उसके कहने पर युवती गिफ्ट लेने के लिए तैयार हो गई.
उसने युवती से कहा गिफ्ट काफी महंगा है. इसलिए उसे वह गिफ्ट कस्टम से लेना पड़ेगा. उसके लिए उसे कुछ पेमेंट करनी होगी. लड़की भी उसकी बातों में आ गई और उसने बताए गए खाते में पैसे भेज दिए. कुछ देर बाद आरोपी ने युवती के खाते से 10 लाख रुपये भी उड़ा लिए.
ऐसे करें बचाव
- फोन पर किसी को भी अपने अकाउंट की जानकारी गलती से भी न दें.
- अनजान व्यक्ति को कभी भी ओटीपी न बताएं. कोई भी बैंक अधिकारी आपसे ओटीटी नहीं मांगता है. ध्यान रखिए यदि किसी से पैसे लेना हो तो ओटीपी की जरूरत नहीं होती है. ओटीपी तब चाहिए जब आपको पैसे देने होते हैं. फ्रॉड करने वाले इसकी मदद से बड़ी रकम अकाउंट से गायब कर देते हैं.
- ठग लोगों के पास लिंक भेजते हैं उसे क्लिक करने पर जो पेज खुलता है वह ठगों द्वारा बनाया गया होता है. इसमें लोग अपने अकाउंट की जानकारी साझा करते हैं और इसकी मदद से लोगों के खाते खाली हो जाते हैं.
- अनजान व्यक्ति से निजी जानकारी साझा न करें.













QuickLY