फिरोजाबाद लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें उत्तर प्रदेश की इस सीट से कौन दे रहा है किसे टक्कर

फिरोजाबाद में पहली बार लोकसभा के आम चुनाव साल 1957 में हुआ. जिसमें निर्दलीय ब्रज राज सिंह ने कांग्रेस को हारकर जीत हासिल की. उसके बाद 1962 में चुनाव न होने के कारण उन्हें फिर से एक बार मौका मिला था

इस बार यहां है कांटे की टक्कर

यूपी के फिरोजाबाद लोकसभा सीट का चुनावी रुझान आना शुरू हो गया है. इस सीट पर मौजूदा सांसद अक्षय यादव सपा-बसपा से उतरे हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार के रूप में डॉ. चंद्रसेन जादौन मैदान में उतरे हैं. वहीं शिवपाल सिंह यादव भी मैदान में उतर चुके हैं जिससे पूरे समीकरण बदल गए है. उत्तर प्रदेश में साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां से 72 सीटों को हासिल किया था.

कांग्रेस, बीजेपी, सपा या फिर बसपा सभी लोकसभा चुनाव में जीत के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश की कुल 80 सीटों में एक फिरोजाबाद का भी है. एक दौर था यहां सपा का परचम लहरया करता था. लेकिन उस वक्त शिवपाल और मुलायम एक ही सायकिल पर सवार थे. अखिलेश की इंट्री के बाद शिवपाल को सायकिल से उतरना पड़ा. यहां पर चुनावी लड़ाई चाचा-भतीजे के बीच होने वाली है.

फिरोजाबाद में पहली बार लोकसभा के आम चुनाव साल 1957 में हुआ. जिसमें निर्दलीय ब्रज राज सिंह ने कांग्रेस को हारकर जीत हासिल की. उसके बाद 1962 में चुनाव न होने के कारण उन्हें फिर से एक बार मौका मिला था. साल 1967शिव चरण लाल यहां के दूसरे सांसद बने. लेकिन इसके बाद यहां कांग्रेस की इंट्री हुई और 1971 में खाता खोल दिया. साल 1991 में बीजेपी ने जीत का परचम लहराया. प्रभु दयाल कठेरिया यहां से 3 लोक सभा चुनावों में जीत हासिल की. साल 2009 में अखिलेश ने जीत दर्ज की लेकिन कन्नौज से भी चुनाव लड़ने के कारण उन्हें यहां से इस्तीफा देना पड़ा. उसके बाद उप चुनाव में कांग्रेस से राज बब्बर ने जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें:- बरेली लोकसभा सीट: बीजेपी के संतोष गंगवार का यहां रहा है दबदबा, जानें सीट का पूरा इतिहास और सियासी समीकरण

ऐसा था 2014 का चुनावी परिणाम

बीजेपी: प्रो. एसपी सिंह बघेल, 4,20,524 वोट मिलें.

समाजवादी पार्टी: अक्षय यादव, 5,34,583 वोट मिलें.

कांग्रेस: ठाकुर विश्वदीप सिंह, 1,18,909 वोट मिलें.

बसपा: अतुल चतुर्वेदी, 7,447 वोट मिलें.

फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 5 विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें टुंडला, जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद और सिरसागंज सीटें शामिल हैं.

लोकसभा चुनाव 2014 के आंकड़ो के मुताबिक, फिरोजाबाद में मतदाताओं की कुल संख्या 17,45,526 है, यहां यादव मतदाताओं का वर्चस्व रहा है. फिरोजाबाद में यादव मतदाताओं की संख्या 4.31 लाख, जाट 2.10 लाख, ठाकुर 1.65 लाख , ब्राह्मण 1.47 लाख, मुस्लिम 1.56 लाख और लोधी मतदाता की संख्या 1.21 लाख है.

गौरतलब हो कि इस बार के चुनाव में तकरीबन 90 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इस बार के लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान 11 अप्रैल, 18, 23, 29 अप्रैल और छह, 12, 19 मई को वोटिंग हुई थी.

Share Now