नई दिल्ली/देहरादून, 13 मार्च : देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (Dehradun-New Delhi Shatabdi Express) के एक कोच में शनिवार को उत्तराखंड के रायवाला और कांसरो रेलवे स्टेशन के बीच आग लग गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है. दिल्ली में रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "उत्तराखंड में कासंरो और रायवाला रेलवे स्टेशनों के बीच नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में दोपहर लगभग 12.20 बजे आग लगने की सूचना मिली."
उन्होंने कहा कि सी-5 कोच में आग लगने की सूचना मिली. ट्रेन शनिवार सुबह देहरादून के लिए नई दिल्ली से रवाना हुई थी.
अधिकारी ने कहा कि प्रभावित कोच को अलग कर दिया गया. ट्रेन के गार्ड ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और दमकल को बुलाया गया. यह भी पढ़ें : Tamil Nadu: भाजपा कन्याकुमारी में ‘डोर टू डोर’ कैंपेन लॉन्च करेगी
उन्होंने कहा, "कोच के कुल 35 यात्रियों को अन्य कोचों में शिफ्ट और एडजस्ट कर दिया गया." अधिकारी ने कहा कि कुछ समय बाद, सी-5 कोच के यात्रियों के साथ ट्रेन आगे की यात्रा के लिए रवाना हुई.













QuickLY