मुंबई से सटे कल्याण में सूरत जैसा अग्निकांड होते-होते बचा, कोचिंग क्लास की बिल्डिंग में लगी आग, देंखे वीडियो
अभी कुछ महीने पहले की बात है कि सूरत के एक कोचिंग बिल्डिंग में आग लगने से कई छात्रों की मौत हो गई थी. ठीक उसी तरफ एक बड़ा हादसा मुंबई से सटे कल्याण में होते- होते बच गया. खबरों की माने तो कल्याण के पैराडाइज बिडिंग में आग लगी थी. उस बिल्डिंग में कोचिंग क्लास चलता था
मुंबई: अभी कुछ महीने पहले की बात है कि सूरत के एक कोचिंग बिल्डिंग में आग लगने से कई छात्रों की मौत हो गई थी. ठीक उसी तरफ एक बड़ा हादसा मुंबई से सटे कल्याण में होते- होते बच गया. खबरों की माने तो कल्याण के पैराडाइज बिडिंग में आग लगी थी. उस बिल्डिंग में कोचिंग क्लास चलता था. आग जिस समय बिल्डिंग में लगी थी. उस समय बच्चे क्लास में मौजूद थे लेकिन समय रहते सभी बच्चों को बिल्डिंग से सुरक्षित निकाल लिया गया.
मुंबई से सटे कल्याण की यही बिल्डिंग है. जिस बिल्डिंग में आग लगी थी. वीडियो में देखा जा सका है कि आग लगने के बाद बिल्डिंग से तेजी से साथ धुआं निकला रहा है. इस बीच कोचिंग क्लास के लोगों ने बच्चों को तुरंत बिल्डिंग से निकलने को बोला. जिसके बाद सभी बच्चे बिल्डिंग से सुरक्षित निकला सके. इसी बीच बिल्डिगं में आग लगने की खबर दमकल विभाग को लगने के बाद घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया. यह भी पढ़े: सूरत कोचिंग अग्निकांड की घटना को गुजरात कांग्रेस ने ‘हत्या’ बताया, CM विजय रूपाणी के इस्तीफे की मांग
बात दें कि कुछ दिन पहले सूरत के जिस कोचिंग क्लास में आग लगी थी. उस हादसे में करीब 23 बच्चों की मौत हुई थी और कई बच्चे घायल हुए थे. जिसके बाद गुजरात सरकार ने राज्य में बिना रजिस्ट्रेशन के चलने सभी कोचिंग सेंटर को बंद करने का आदेश दिया था.