Uttar Pradesh: फतेहपुर जिले में दलित लड़की से बलात्कार के मामले में प्राथमिकी दर्ज

फतेहपुर जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र में एक दलित लड़की से कथित तौर पर बलात्कार के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay.com)

फतेहपुर (उप्र), 9 मार्च : फतेहपुर जिले (Fatehpur District) की शहर कोतवाली क्षेत्र में एक दलित लड़की से कथित तौर पर बलात्कार (Rape) के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. फतेहपुर शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सत्येन्द्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की 17-18 साल की दलित लड़की से बलात्कार करने के आरोप में सलमान नामक युवक के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया गया. आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

उन्होंने कहा की शिकायत में कहा गया है कि दुष्कर्म की घटना रविवार को हुई. सिंह ने बताया कि पीड़िता की उम्र के निर्धारण के लिए चिकित्सकीय जांच का इंतजार किया जा रहा है. इसके लिए पीड़िता को सरकारी अस्पताल भेजा गया है. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: गौतमबुद्ध नगर के नेशनल हाईवे-91 पर ट्रक और बस की टक्कर, 1 की मौत और 1 घायल

एसएचओ ने बताया कि पिछले साल लड़की की मां ने इस मामले के आरोपी के भाई और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवाया था, जिसमें आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है. पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी लड़की की मां ने दो लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर तहरीर दी थी, लेकिन बाद में आरोपी पक्ष से समझौता होने के बाद तहरीर वापस ले ली थी.

Share Now

\