तबलीगी जमात: सच छुपाने के आरोप में मौलाना साद के 4 रिश्तेदारों खिलाफ केस दर्ज, 1 मार्च के बाद किया था मरकज का दौरा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के प्रमुख मौलाना साद कांधलवी (Maulana Saad) के चार रिश्तेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

तबलीगी मरकज (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के प्रमुख मौलाना साद कांधलवी (Maulana Saad) के चार रिश्तेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. सभी पर दिल्ली (Delhi) के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज (Markaz) का दौरा करने की बात छुपाने का आरोप लगा है.

सहारनपुर (Saharanpur) जिले के डीएम ने बताया कि मौलाना साद चार रिश्तेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. सभी ने 1 मार्च 2020 के बाद मरकज का दौरा किया, लेकिन पहचान उजागर नहीं किया. इसलिए उनके नमूनों का परीक्षण नहीं किया जा सका. जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है. मेघालय में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले पहले व्यक्ति को दफनाया गया

उल्लेखनीय है कि सहारनपुर जिले में रहने वाले तबलीगी जमात प्रमुख मौलाना साद के दो रिश्तेदार बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. जानलेवा वायरस की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने थाना मण्डी क्षेत्र के मोहल्ला मुफ्ती इलाके को सील कर दिया. संपर्क में आने वाले अन्य आठ लोगों को आइसोलेशन में रखा.

सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिह के मुताबिक दो संक्रमित व्यक्ति मौलाना साद के ससुराल के हैं. लॉकडाउन से पहले दोनों मरकज मे रूके थे. लेकिन राज्य सरकार ने निर्देश के अब्व्जुद अपनी जानकारी प्रशासन को नहीं दी.

उधर, दिल्ली पुलिस ने बुधवार को मौलाना साद के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया. निजामुद्दीन मरकज में हुए तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों में से कुछ की कोविड-19 से मौत हो जाने और जमात में शामिल लोगों से संक्रमण के प्रसार में तेजी आने के बाद यह कार्रवाई की गई है. फिलहाल मौलाना साद फरार है. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Share Now

\