Article 360: कोरोना संकट के चलते देश में अभी नहीं लगेगा वित्तीय आपातकाल, निर्मला सीतारमण ने किया ऐलान

कोरोना वायरस (Coronavirus) से पैदा हुए आर्थिक संकट के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि देश में वित्तीय आपातकाल (Financial Emergency) लगाने पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.

Article 360: कोरोना संकट के चलते देश में अभी नहीं लगेगा वित्तीय आपातकाल, निर्मला सीतारमण ने किया ऐलान
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Photo Credits- PTI)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से पैदा हुए आर्थिक संकट (Economic Crisis) के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि देश में वित्तीय आपातकाल (Financial Emergency) लगाने पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. वित्त मंत्री सीतारमण ने मंगलवार को उन खबरों का खंडन किया जिसमें देश में वित्तीय आपातकाल लगाने का दावा किया जा रहा था.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोनो वायरस के कारण देश में उत्पन्न हुए आर्थिक संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार संविधान के अनुच्छेद-360 (Article 360) के तहत वित्तीय आपातकाल लगाने पर विचार नहीं कर रहा है. कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत, आयकर रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 30 जून की- जुर्माना भी घटा

आपको बता दें कि देश के राष्ट्रपति के पास अनुच्छेद-360 लगाने का अधिअक्र है. देश के प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद की सलाह पर राष्ट्रपति वित्तीय आपातकाल लगाने की अनुमति देते है. इस कानून के अंतर्गत केंद्र सरकार को एक विशेष अधिकार मिल जाता है, जिससे केंद्र सरकार राज्यों को उनके वित्तीय संसाधनों के उपयोग को लेकर निर्देश दे सकाता है. यह कानून केंद्र सरकार को राज्यों के साथ-साथ केंद्रीय अधिकारियों के वेतन को संशोधित करने की भी अनुमति देता है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि अब तक देशभर में 492 लोग जानलेवा कोविड-19 की चपेट में हैं. इसमें 451 भारतीय और 41 विदेशी नागरिक शामिल है. जबकि दस संक्रमित लोगों की मौत की पुष्टी हो चुकी है. कोरोना वायरस से पीड़ित 37 लोग ठीक होकर घर लौट चुके है.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोविड-19 के खतरे से संबंधित मुद्दों पर आज (24 मार्च ) रात 8 बजे देश को संबोधित करने वाले है. एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा 'कोविड-19 के खतरे से संबंधित महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा. आज, 24 मार्च 2020 को रात 8 बजे देश को संबोधित करुंगा.'


संबंधित खबरें

भारत में HMPV का कोई मामला नहीं, चीन में नए वायरस की पहचान के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क

China COVID Like Virus: चीन में फैला कोरोना की तरह नया वायरस; जानें क्या है HMPV और भारत को इससे कितना खतरा?

Pakistan: क्या 2023 में फैले अंधेरे से जाग गया है पाकिस्तान, आर्थिक बदहाली के बाद भी क्यों न्यूक्लियर प्लांट के लिए कर रहा अरबों रुपये खर्च

Budget 2025-26: एसोचैम ने एमएसएमई के लिए क्रेडिट फ्लो बढ़ाने की मांग की

\