वित्त मंत्री अरुण जेटली का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन हुआ सफल, तेजी से हो रही है रिकवरी
जेटली पिछले एक महीने से डायलिसिस करा रहे थे. ऑपरेशन की सफलता के बाद परिवार और उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है
नई दिल्ली. भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली का किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन सफल रहा. अस्पताल का कहना है कि अब उनकी हालत स्थिर है. इसके साथ ही उन्हें किडनी देने वाले की हालत भी समान्य बताई गई. बिमारी के कारण जेटली पिछले एक महीने से डायलिसिस करा रहे थे. ऑपरेशन की सफलता के बाद परिवार और उनके शुभ-चिंतकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
वहीं, अरुण जेटली के इलाज के लिए डॉक्टरों की स्पेशल टीम बुलाई गई थी. जिसमें किडनी ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ संदीप गुलेरिया और उनके भाई एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया भी शामिल थे. अरुण जेटली काफी लंबे समय से इस बीमारी से जूझ रहे थे. बिमारी के कारण डॉक्टरों ने उन्हें पब्लिक मीटिंग में न जाने की सलाह दी थी. यही कारण था की जेटली ने जीएसटी काउंसिल की मीटिंग वीडियो कांफ्रेंसिंग की थी.
बता दें कि अरुण जेटली को एम्स के कार्डियो-न्यूरो टॉवर में रविवार को भर्ती कराया गया था और वह तभी से डॉक्टरों की निगरानी में थे. जहां पर जेटली व उनके किडनी डोनेट करने वाले का परीक्षण किया गया. अरुण जेटली ने छह अप्रैल को एक ट्वीट के जरिए उन्होंने अपनी बीमारी की पुष्टि की थी.