Andhra Pradesh Shocker: बच्चों के परीक्षा में मार्क्स आएं कम तो पिता ने दी भयानक सजा, दोनों को पानी में डुबोकर ली जान, खुद भी की आत्महत्या, आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा की घटना
Representational Image | Pixabay

Andhra Pradesh Shocker: आंध्र प्रदेश के काकीनाडा से एक भयावह घटना सामने आई है. जहांपर एक पिता ने अपने दोनों बेटों को पानी में डुबोकर मार दिया और इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद शहर में सनसनी मच गई है. जानकारी के मुताबिक़ क्लास में कम मार्क्स आने के कारण सगे पिता ने अपने दोनों बेटों की हत्या कर दी.

बताया जा रहा है की पिता चन्द्र किशोर ओएनजीसी में कार्यरत थे.  मृतक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है.ये भी पढ़े:UP Shocker: सीतापुर में बात न मानने पर पिता ने 5 वर्षीय बेटी की हत्या के बाद लाश को चार टुकड़ों में काटा, हुआ फरार

क्या है पूरा मामला?

वी चंद्र किशोर ओएनजीसी में कार्यरत थे. उनके दो बच्चे थे. उनमें से एक छह साल का था और दूसरा सात साल का. चन्द्र किशोर बच्चों की पढ़ाई को लेकर बहुत चिंतित रहते थे. अगर बच्चे अच्छे से नहीं सीखेंगे तो आगे चलकर उनका क्या होगा? इस बात को लेकर वह अक्सर चिंतित रहता रहते थे. इसके साथ ही अगर बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिलेगी तो बच्चों को जीवन में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, इस बात से चंद्र किशोर चिंतित रहते थे. इस वजह से बच्चों को बार-बार वे पीटते भी थे और ताने भी देते थे.शुक्रवार को बच्चों के स्कूल के रिजल्ट आने के बाद बच्चों के पिता किशोर गुस्से में थे. उसने दोनों बच्चों को पानी में डुबोकर मार डाला. उसके बाद चंद्र किशोर ने भी अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

पत्नी ने दी पुलिस को शिकायत

पत्नी ने पुलिस को शिकायत की है. पत्नी ने शिकायत में बताया की पति चंद्र किशोर ने ही बच्चों को पानी की बाल्टी में डुबोकर मार डाला. दोनों बच्चों के शव बाल्टी में थे. पति को बेडरूम में फांसी पर झूलते हुए देखने पर पत्नी ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

पुलिस को मिला सुसाइड नोट

पुलिस को मौके से किशोर चंद्र द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट बरामद हुआ है. इसमें किशोर ने अपने बच्चे की पढ़ाई को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. पुलिस द्वारा सुसाइड नोट की जांच की जा रही है और इसे फोरेंसिक टीम के पास भेज दिया गया है.मौके से सभी सबूत लिए  गए हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आत्महत्या रोकथाम के लिए और मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर पर मदद के लिए कॉल करें:

Tele Manas (Ministry of Health) – 14416 or 1800 891 4416; NIMHANS – + 91 80 26995000 /5100 /5200 /5300 /5400; Peak Mind – 080-456 87786; Vandrevala Foundation – 9999 666 555; Arpita Suicide Prevention Helpline – 080-23655557; iCALL – 022-25521111 and 9152987821; COOJ Mental Health Foundation (COOJ) – 0832-2252525.