MP: अपनी ही नाबालिग बेटी से 2 साल से कर रहा था रेप, जानें कैसे पकड़ा गया वहशी पिता
पिता अपनी ही बेटी से दो साल से दरिंदगी कर रहा था और बेटी उसकी यह करतूत सहन करती रही. हालांकि अंत में परेशान होकर बेटी ने आरोपी पिता की करतूत अपनी मां को बताई.
Rape With Daughter in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa) में नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. रिश्तों के शर्मसार कर देने वाला ये मामला ओमकारेश्वर (मांधाता) थाना क्षेत्र का है. 16 साल की बेटी की शिकायत पर पुलिस ने 37 वर्षीय पिता के खिलाफ रेप, छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी पिता अपनी ही बेटी से दो साल से दरिंदगी कर रहा था और बेटी उसकी यह करतूत सहन करती रही. हालांकि अंत में परेशान होकर बेटी ने आरोपी पिता की करतूत अपनी मां को बताई तो उसने केस दर्ज कराया. Ghaziabad Shocker: रिश्ता शर्मसार! डेढ़ साल की बच्ची के साथ सगे दादा ने किया रेप, बेटे ने कराया गिरफ्तार
बालवाड़ी क्षेत्र में रहने वाले एक पिता ने अपनी ही बेटी के साथ दो साल तक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं, बेटी शर्म के मारे सब कुछ सहती रही. उसकी हवस बढ़ने लगी तो बेटी ने मां को इस बारे में बताया. मां ने जब समझाने की कोशिश की तो पिता ने उसे भी पीटा. इसके बाद मां बेटी थाने पहुंचकर आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज करवाया.
आरोपी अपनी ही बेटी पर बुरी नजर रख रहा था. दो साल से वह उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा था. वह पीड़िता को धमकाता था कि यदि किसी को बताया तो वह उसे मार देगा. इसके बाद लगातार आरोपी पीड़िता का शोषण करता रहा.
लड़की की मां ने बताया कि 30 जनवरी को जब मैं घर पर नहीं थी तो आरोपी ने बेटी के साथ फिर से रेप किया. वहीं मंगलवार शाम को भी घर में कोई नहीं था तो वह बेटी को कोचिंग से मेहमान आने का बहाना करके घर ले गया. इसके बाद उसके साथ मारपीट की.
जब लड़की की मां घर आई तो बेटी ने अपने पिता की सारी करतूत बताई. मां रात में ही बेटी को लेकर मायके चली गई. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.