नई दिल्ली: किसानों के विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) के बीच सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए तीनों कृषि कानून (Farm Laws) के लागू होने पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को यह बड़ा फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार और किसानों के बीच लंबे वक्त से चल रही बातचीत का हल ना निकलने पर यह फैसला लिया. मंगलवार को कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकाओं और पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई.
सुप्रीम कोर्ट ने तीनों कृषि कानूनों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है और एक कमेटी का गठन करने का आदेश दिया है. यह कमेटी सरकार और किसानों के बीच कानूनों पर जारी विवाद को समझेगी और सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंपेगी. इस कमेटी में कुल चार लोग शामिल होंगे जो समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करेंगे. रणदीप सुरजेवाला का केंद्र पर निशाना, कहा-मोदी सरकार कानूनों में 18 संशोधन करने के लिए तैयार है, साफ है कि ये कानून गलत हैं.
अगले आदेश तक कृषि कानूनों पर रोक:
#FarmLaws: Supreme Court forms a committee to hold talks https://t.co/eIXr3WcNvA
— ANI (@ANI) January 12, 2021
बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का मंगलवार को 48वां दिन है. राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान संगठनों ने कह दिया है कि किसी कमेटी में मसले को ले जाना उन्हें मंजूर नहीं है.
अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव ने आने से कहा कि सरकार कोर्ट की आड़ में मामले को लटकाना चाहती है जो किसानों को मंजूर नहीं है. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि कृषि कानून जनता की चुनी हुई सरकार ने बनाया है और किसान इसे निरस्त करने की मांग सरकार से कर रही है. यह सरकार से उनकी फरियाद है.