Farmers Protest: दिल्ली में किसानों को इंट्री मिलने के बाद भी मैदान या सड़क पर मंथन जारी, कुछ अभी टीकरी बॉर्डर पर ही हैं डटे

कृषि कानूनों के विरोध (Farmers Protest) में दिल्ली कूच कर रहे हरियाणा-पंजाब के किसानों को राजधानी में प्रवेश करने की इजाजत तो मिल गई है. दिल्ली पुलिस के बुराड़ी के निरंकारी समागम ग्राउंड में विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति देने के बावजूद प्रदर्शनकारी किसान अभी भी सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं. लेकिन दिल्ली से सटे बॉर्डर पर अभी बड़ी संख्या में किसानों का हुजूम उमड़ा हुआ है. वहीं, टिकरी बॉर्डर पर जमा प्रदर्शनकारी किसान के मद्देनजर बॉर्डर पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार किसानों की एक आज महत्वपूर्ण मीटिंग होनी है. उसके बाद साफ हो जाएगा कि किसान दिल्ली में इंट्री करेंगे कि सड़कों पर भी अपना आंदोलन जारी रखंगे.

किसान बॉर्डर डटे ( फोटो क्रेडिट- ANI)

नई दिल्ली:- कृषि कानूनों के विरोध (Farmers Protest) में दिल्ली कूच कर रहे हरियाणा-पंजाब के किसानों को राजधानी में प्रवेश करने की इजाजत तो मिल गई है. दिल्ली पुलिस के बुराड़ी के निरंकारी समागम ग्राउंड में विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति देने के बावजूद प्रदर्शनकारी किसान अभी भी सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं. लेकिन दिल्ली से सटे बॉर्डर पर अभी बड़ी संख्या में किसानों का हुजूम उमड़ा हुआ है. वहीं, टिकरी बॉर्डर पर जमा प्रदर्शनकारी किसान के मद्देनजर बॉर्डर पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार किसानों की एक आज महत्वपूर्ण मीटिंग होनी है. उसके बाद साफ हो जाएगा कि किसान दिल्ली में इंट्री करेंगे कि सड़कों पर भी अपना आंदोलन जारी रखंगे.

किसानों का आंदोलन अब सियासी रंग लेने लगा है. बीजेपी के नेता दुष्यंत गौतम ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा है कि केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदर्शन कर रहे किसान 3 दिसंबर को बुलाया है, पहले भी बुलाया था. परन्तु कांग्रेस राजनीति करना चाहती है, किसानों के कंधे पर आगे बढ़ना चाहती है, कांग्रेस की ये दोहरी नीति है, ये कभी भी चलने वाली नहीं है. जबकि कांग्रेस ने केंद्र पर तंज कसकर कहा है कि जल्द से जल्द किसानों से सरकार बात करे और इस समस्या का हल निकालें. वहीं किसानों पर वाटर कैनन और आंसू गोले दागे जाना का विरोध भी किया है. Farmers Protest against Centre's Farm laws: निरंकारी मैदान में किसानों की व्यवस्था जारी, बड़े-बड़े राजनीतिक बैनर लगाए गए.

ANI का ट्वीट:- 

किसानों का आंदोलन जारी:-

बता दें कि दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक बुराड़ी के निरंकारी समागम ग्राउंड में किसानों के आंदोलन के मद्देनजर पर तमाम व्यवस्थाएं कर दी गई हैं. पुलिस को अब इंतजार है और और किसानों से अपील की गई है कि वो सिंधु बॉर्डर से बुराड़ी ग्राउंड पहुंचे. वहीं कुछ किसानों का कहना है कि वे हरियाणा में फंसे किसानों की प्रतीक्षा कर रहे हैं. कई किसानों का कहना है कि वे या तो रामलीला मैदान जाना चाहते हैं या प्रदर्शन के लिए जंतर-मंतर जाना चाहते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Preview: आज श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा दूसरा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Streaming In India: दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर सीरीज में वापसी करना चाहिए श्रीलंका, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Sri Lanka vs Pakistan T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं श्रीलंका बनाम पाकिस्तान का प्रदर्शन, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर

WPL 2026 Schedule And Live Streaming Details: कब से शुरू होगा महिला प्रीमियर लीग का चौथा सीजन? भारत में कहां देखें सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण, एक क्लिक पर जानें पूरी डिटेल्स

\