Farmers Protest: दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसान, सरकार के बीच बातचीत बेनतीजा, गुरुवार को होगी अगली बैठक

किसान आंदोलन (Farmers Protests) को लेकर आंदोलन कर रहे किसान एक बार फिर से अपना मोर्चा सरकार के खिलाफ तेज कर दिया है. दिल्ली की सीमाओं पर पिछले करीब एक हफ्ते से हजारों की संख्या में किसान अपनी मांग को लेकर जुटे हुए हैं. किसानों से केंद्र सरकार ने बात तो कि लेकिन मसले का हल नहीं निकला और इसके साथ यह भी साफ हो गया कि आगे आंदोलन और भी तेज होगा. दिल्ली से सटे सिंधु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर समेत अन्य जगहों पर बड़ी संख्या में किसान धरने पर बैठे हैं. बता दें कि इससे पहले किसानों के प्रतिनिधियों और सरकार के बीच मंगलवार को हुई दो बार की बैठक हुई. सरकार और किसनों के बीच हुई यह बैठक काफी देर तक चली लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला.

किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली:- किसान आंदोलन (Farmers Protests) को लेकर आंदोलन कर रहे किसान एक बार फिर से अपना मोर्चा सरकार के खिलाफ तेज कर दिया है. दिल्ली की सीमाओं पर पिछले करीब एक हफ्ते से हजारों की संख्या में किसान अपनी मांग को लेकर जुटे हुए हैं. किसानों से केंद्र सरकार ने बात तो कि लेकिन मसले का हल नहीं निकला और इसके साथ यह भी साफ हो गया कि आगे आंदोलन और भी तेज होगा. दिल्ली से सटे सिंधु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर समेत अन्य जगहों पर बड़ी संख्या में किसान धरने पर बैठे हैं. बता दें कि इससे पहले किसानों के प्रतिनिधियों और सरकार के बीच मंगलवार को हुई दो बार की बैठक हुई. सरकार और किसनों के बीच हुई यह बैठक काफी देर तक चली लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला.

किसानों के इस आंदोलन को अब राजनीतिक सपोर्ट मिलने लगा है. इसके साथ हरियाणा और अन्य राज्य के किसान भी समर्थन में आने लगे हैं. दिल्ली बॉर्डर पर किसानों की संख्या और भी बढ़ सकती है. जिसके मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है. सरकार और किसानों के बीच अगली बैठक गुरुवार को होनी है. माना जा रहा है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द इस आंदोलन को खत्म करने और किसानों की मांगो पर बड़ा फैसला ले सकती है. फिलहाल किसान अपने मूड में नजर आ रहे हैं. Farmers Protest: सरकार ने किसान संगठनों से तीनों कानूनों पर लिखित में मांगे आपत्ति और सुझाव.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि किसान नेता सरकार से नये कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि नये कृषि कानून से किसानों के बजाय कॉरपोरेट को फायदा होगा. किसान नेता किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसलों की खरीद की गारंटी चाहते हैं और इसके लिए नया कानून बनाने की मांग कर रहे हैं. उनकी यह भी आशंका है कि नये कानून से राज्यों के एपीएमसी एक्ट के तहत संचालित मंडियां समाप्त हो जाएंगी जिसके बाद उनको अपनी उपज बेचने में कठिनाई आ सकती है. नये कानून में अनुबंध पर आधारित खेती के प्रावधानों को लेकर भी वे स्पष्टता चाहते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 3rd T20I Match Preview: आज श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा तीसरा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

SL vs PAK 3rd T20I 2026, Dambulla Weather, Rain Forecast and Pitch Report: दांबुला में बारिश बनेगी विलेन या बल्लेबाज और गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, मुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

Sri Lanka vs Pakistan 3rd T20I Live Streaming Online: तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर सीरीज बराबरी पर खत्म करना चाहिए श्रीलंका, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India vs New Zealand 1st ODI Match Scorecard: वडोदरा में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के सामने रखा 301 रनों का टारगेट, डेरिल मिशेल ने की शानदार बल्लेबाजी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\