Faridabad Shocker: दरिंदगी की हद पार! प्राइवेट पार्ट में पाइप डालकर चालू कर दिया सबमर्सिबल, 4 बेरहम दोस्तों ने ले ली युवक की जान (Watch Video)
Representational Image | Pixabay

Faridabad Shocker: हरियाणा के फरीदाबाद से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां चार दोस्तों ने मिलकर अपने ही एक दोस्त के साथ ऐसी हैवानियत की, जिसे सुनकर किसी का भी दिल कांप जाए. जानकारी के अनुसार, यह घटना सेक्टर 58 थाना क्षेत्र की है, जहां एक युवक की इसलिए जान चली गई, क्योंकि उसके दोस्तों ने उसके प्राइवेट पार्ट में पाइप डालकर सबमर्सिबल चालू कर दिया. इसके कारण उसके अंदरूनी अंगों में गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान मनोज चौहान के रूप में हुई है, जो फरीदाबाद के संजय कॉलोनी का रहने वाला था.

पुलिस ने जानकारी दी कि मनोज को उसके चार दोस्त, अतिंदर, कार्तिक, संदीप और राहुल उर्फ कबूतर, 17 मई की सुबह एक फार्महाउस पर ले गए थे. वहां नहाते वक्त उन्होंने मनोज को पकड़कर उसके साथ यह क्रूरता की.

ये भी पढें: फरीदाबाद में चलती कार में 15 वर्षीय किशोरी से बलात्कार

फरीदाबाद में दरिंदगी की हद पार

हैवानियत के बाद इलाज के दौरान हुई मौत

पुलिस के मुताबिक, संदीप ने मनोज को पकड़ा और राहुल ने एक चलती हुई सबमर्सिबल मोटर की पाइप को मनोज के प्राइवेट पार्ट में डाल दिया, जिससे हाई प्रेशर पानी उसके शरीर में घुस गया और वह बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद आरोपी उसे गंभीर हालत में उसके घर छोड़ गए और बताया कि उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई.

मनोज को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत से पहले मनोज ने अपने भाई आनंद चौहान को सारी बात बताई. उसी के आधार पर पुलिस ने सेक्टर 58 थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की हत्या से संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की है.

2 आरोपी गिरफ्तार, दो अभी भी फरार

फिलहाल, संदीप और राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अतिंदर और कार्तिक अभी भी फरार हैं. पुलिस का कहना है कि दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पूछताछ में सामने आया है कि चारों दोस्त 16 मई की रात एक शादी में शामिल हुए थे और अगली सुबह वे फार्महाउस पर नहाने गए थे, जहां यह दिल दहला देने वाली घटना हुई.

इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. लोग पूछ रहे हैं कि आखिर दोस्त ही इतने बेरहम कैसे हो सकते हैं? पुलिस जांच कर रही है कि इस दर्दनाक हमले के पीछे वजह क्या थी, कोई पुराना झगड़ा, मजाक में की गई दरिंदगी या कुछ और.