सोशल मीडिया पर फिर फैली पूर्व चुनाव आयुक्त टीएन शेषन के निधन की अफवाह

अपने बेबाक फैसलों के लिए पहचाने जाने वाले चुनाव आयोग के पूर्व मुख्य आयुक्त टीएन शेषन के निधन की झूठी खबर फिर फैली है. दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर शेषन की मौत की अफवाह वाली पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है.

टीएन शेषन (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: अपने बेबाक फैसलों के लिए पहचाने जाने वाले चुनाव आयोग के पूर्व मुख्य आयुक्त टीएन शेषन (TN Seshan) के निधन की झूठी खबर फिर फैली है. दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर शेषन की मौत की अफवाह वाली पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर टीएन शेषन को श्रद्धांजलि दी जा रही है. हालांकि कई लोगों ने इसे अफवाह करारा देते हुए शेषन के पूरी तरह से स्वस्थ्य होने की जानकारी दी हैं.

गौरतलब हो कि पिछले साल भी अप्रैल महीने में भारत के सबसे कड़क चुनाव आयुक्त (Election commissioner) टीएन शेष के मृत्यु की झूठी खबरे फैली थी. हालांकि तब उनकी पत्नी जयलक्ष्मी का देहांत हुआ था. वह बीते कुछ समय से अपनी पत्नी जयलक्ष्मी के साथ चेन्नै के एक ओल्ड ऐज होम में रह रहे थे.

1955 बैच के आईएएस अधिकारी रहे टीएन शेषन 1990-96 तक देश के मुख्य चुनाव आयुक्त थे. नब्बे के दशक में तमिलनाडु काडर के आईएएस अधिकारी टीएन शेषन ने अपने कार्यकाल के दौरान चुनावी दिशा ही बदल दी थी. देश का चुनाव आयुक्त रहने के दौरान उन्हें कई सुधारों का श्रेय दिया जाता है. टीएन और शेषन और जयलक्ष्मी की कोई संतान नहीं है. माना जाता है कि इसी के चलते दोनों ने ओल्ड ऐज होम में रहने का फैसला लिया था.

Share Now

\