क्या सच में वर्ष 2022 के फरवरी (February 2022) महीने में सदियों बाद एक अनूठा संयोग बनने जा रहा है? दरअसल व्हाट्सएप पर इस साल भी एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि अगले महीने चार शनिवार, रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार पड़ रहा है, जो कि 823 साल में एक बार होता है. Fact Check: भारत सरकार कोरोना फंड के तहत 5000 रुपये दे रही है? जानें वायरल न्यूज की सच्चाई
खैर, हर साल फरवरी महीने के पहले सोशल मीडिया पर एक संदेश खूब वायरल होता है, जिसमें दावा किया जाता है कि इस बार फरवरी महीने में हर दिन चार-चार बार पड़ने वाला है. यह संयोग 823 साल में एक बार आता है. लीप वर्ष (Leap Year) को छोड़कर, हर साल फरवरी में 28 दिन होते हैं, जबकि सप्ताह में सात दिन होते हैं, इसलिए सप्ताह का हर दिन चार बार आएगा ही.
यदि हम कैलेंडर को देखे तो हमें शीघ्र ही पता चल जाएगा कि यह मैसेज पूरी तरह से झूठा है और इसके दावे क्यों गलत है. अधिकांश फरवरी की तरह फरवरी 2022 में भी 28 दिन है यानी कुल चार सप्ताह. इसलिए स्वाभाविक रूप से सप्ताह के प्रत्येक दिन चार बार पड़ेंगे. यानी चार रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार आएंगे ही.
वहीं लीप ईयर में फरवरी महीने में 29 दिन होते हैं. इसलिए उस फरवरी महीने में कोई न कोई दिन पांच बार आता है, जबकि बाकी दिन चार बार आते है.
पोस्ट में दावा किया गया कि यह संयोग आप 823 साल में एक बार ही देख सकते हैं. हकीकत में ऐसा कोई संयोग फरवरी में है ही नहीं. केवल लीप ईयर को छोड़कर फरवरी में सप्ताह का हर दिन चार बार ही आता है. इसलिए वायरल पोस्ट में किया गया दावा झूठा है.
Fact check
फरवरी 2022 में हर दिन आएगा चार बार, 823 साल में हो रहा पहली बार?
ऐसा कोई संयोग नहीं है, लीप ईयर को छोड़कर फरवरी में सप्ताह का हर दिन चार बार आता है. इसलिए वायरल पोस्ट में किया गया दावा झूठा है.