मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कविता प्रतियोगिता आयोजित करेगा फेसबुक ग्रुप

तृणमूल कांग्रेस के फेसबुक ग्रुप ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर एक कविता प्रतियोगिता की घोषणा की है. 'बांग्लार गोरबो ममता' नामक ग्रुप के अनुसार, प्रतिभागी हैशटैग पोईट्रीफॉरदीदी के साथ अपनी कविताएं प्रस्तुत कर सकते हैं. प्रतिभागी अपनी कविताएं सीधे ग्रुप के इनबॉक्स में भी भेज सकते हैं.

ममता बनर्जी (Photo Credits: Twitter)

कोलकाता, 8 अप्रैल : तृणमूल कांग्रेस के फेसबुक ग्रुप ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर एक कविता प्रतियोगिता की घोषणा की है. 'बांग्लार गोरबो ममता' नामक ग्रुप के अनुसार, प्रतिभागी हैशटैग पोईट्रीफॉरदीदी के साथ अपनी कविताएं प्रस्तुत कर सकते हैं. प्रतिभागी अपनी कविताएं सीधे ग्रुप के इनबॉक्स में भी भेज सकते हैं.

इस ग्रुप के मालिक चयनित कविताओं को अपने टाइमलाइन पेज पर प्रदर्शित करेंगे. अधिसूचना के अनुसार, "यहां दीदी के शुभचिंतकों के लिए एक सुनहरा अवसर है. दीदी पर कविताएं लिखें. अच्छी साहित्यिक चयनित कविताओं को बांग्लार गोरबो ममता के पृष्ठ पर प्रदर्शित किया जाएगा." यह भी पढ़ें : मुखिया मायावती बोलीं, गुप्त ‘चुनावी बॉण्ड स्कीम’ से धनबल के खेल को और भी ज्यादा मिल रही हवा

तृणमूल कांग्रेस के एक सूत्र ने कहा कि वोट-रणनीतिकार प्रशांत किशोर की आई-पीएसी की सलाह के बाद, पश्चिम बंगाल सरकार ने 2021 के चुनाव जीतने के बाद से लोकप्रिय विकासात्मक योजनाओं को उजागर करने के लिए बांग्लार गोरबो ममता का गठन किया था. राज्य के जल संसाधन मंत्री मानस रंजन भुनिया ने आईएएनएस को बताया कि इस पहल के कुछ खास कारण हो सकते हैं, जिनके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, "मैं इन मामलों को नहीं देखता और इसलिए मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता हूं."

Share Now

\