![इटावा: तेज रफ्तार बाइक में लगी आग, पुलिस की सतर्कता से ऐसे टला एक बड़ा हादसा, देखें Video इटावा: तेज रफ्तार बाइक में लगी आग, पुलिस की सतर्कता से ऐसे टला एक बड़ा हादसा, देखें Video](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/04/bike-fire-380x214.jpg)
इटावा: जब भी बाइक (Bike) सवार हाइवे पर निकलते हैं तो उन पर रफ्तार का नशा कुछ इस कदर चढ़ जाता है कि और कुछ नजर नहीं आता है. तेज रफ्तार के जरिए वो दूसरे वाहनों को पीछे छोड़कर आगे निकलने की फिराक में रहते हैं, लेकिन बाइक पर सवार होने के बाद रफ्तार की धुन घातक भी साबित हो सकती है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, लेकिन यहां बाइक पर सवार दंपत्ति (Couple) खुशकिस्मत निकले, क्योंकि मौके पर पहुंचकर यूपी 100 (UP 100) के पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार दंपत्ति की जान बचा ली.
दरअसल, इटावा में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे (Lucknow-Agra Express way) पर एक दंपत्ति बाइक पर काफी तेज रफ्तार से जा रहे थे. इसी बीच उनकी बाइक में आग लग गई. इसके बाद भी बेखबर दंपत्ति करीब चार किलोमीटर तक चलते रहे. इस बीच हाइवे पर उत्तर प्रदेश 100 की सतर्क पुलिस की पेट्रोल कार PRV-1617 मसीहा बनकर पहुंची और दंपत्ति न सिर्फ आगाह किया, बल्कि उन्हें एक बड़ी दुर्घटना से भी बचाया.
वीडियो में देखें कैसे टला एक बड़ा हादसा-
Exclusive Video: आगरा एक्सप्रेसवे पर आग लगी बाइक को तेज चलाकर जा रहे नवदम्पत्ति की @Uppolice ने बचाई जान
"ऐसे फिल्मों में ही देखा जाता है जान बचाने के लिए हूटर बजाते रहे और वाह भगाता रहा अपनी बाइक"
मैं सलूट करता हूँ @up100 के PRV-1617 के पुलिस टीम को
इटावा के सफाई का मामला pic.twitter.com/nfzSekFnOq
— आदित्य तिवारी Aditya Tiwari (@adityatiwaree) April 14, 2019
जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार दंपत्ति को आवाज भी लगाई, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया. फिर किसी अनहोनी की आंशका को भांपते हुए पुलिस की टीम ने उनका पीछा किया और करीब चार किलोमीटर तक पीछा करने के बाद उन्हें रोकने में कामयाब रहे. इसके बाद सभी को बाइक से नीचे उतारा गया. महिला और उसके बच्चे को एक सुरक्षित दूरी पर ले जाया गया और फिर बाइक में लगी आग को बुझाया गया. यह भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, बस-ट्रक की भिड़ंत में 8 लोगों की मौत, 30 घायल
बता दें कि बाइक के पिछले हिस्से में बैग टंगा हुआ था. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बैग के टायर में रगड़ने के कारण ही आग बाइक के पिछले हिस्से में आग लग गई. हालांकि राहत की बात तो यह है कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, क्योंकि अगर आग की ये लपटें पेट्रोल टंकी तक पहुंच जातीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.
गौरतलब है कि बाइक पर पति-पत्नी और उनका एक बेटा भी सवार था, लेकिन रफ्तार की धुन में उन्हें यह पता नहीं चल पाया कि उनके बाइक के पिछले हिस्से में टायर के पास आग लग गई है. बहरहाल, यूपी 100 के पुलिसकर्मियों की इस तत्परता को देखते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने ट्वीट कर PRV-1617 पर तैनात पुलिकर्मियों की तारीफ की है और उन्हें डीजीपी प्रशंसा चिह्न देकर सम्मानित करने का ऐलान किया है.