शर्मनाक! आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम में एम्बुलेंस न मिलने पर परिजन बाइक पर शव लाने को हुए मजबूर

बढ़ते कोविड मामलों के कारण मरीजों को बहुत सारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी से लोगों की मौत हो रही है. ऐसे में आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) के श्रीकाकुलम से हैरान कर देनेवाला एक मामला सामने आया है.

बाइक पर शव लादे हुए बेटा और दामाद (Photo Credits: Twitter)

बढ़ते कोविड मामलों के कारण मरीजों को बहुत सारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी से लोगों की मौत हो रही है. ऐसे में आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) के श्रीकाकुलम से हैरान कर देनेवाला एक मामला सामने आया है. जहां एक महिला की मौत के बाद एम्बुलेंस न मिलने पर परिजनों को उनका शव बाइक पर लादकर लाना पड़ा. 50 महिला में कुछ कोविड लक्षण दिखाई दे रहे थे और अपनी रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी. लेकिन कोविड रिपोर्ट आने से पहले ही महिला की मौत हो गई. यह भी पढ़ें: ओडिशा: स्वास्थ्य विभाग ने शव ले जाने के लिए हार्स वैन देने से किया मना, कपड़े में टांगकर बेटा लाया पिता की लाश

आंध्र प्रदेश में श्रीकाकुलम जिले के मंडसा मंडल गांव (Mandasa Mandal village) की मूल निवासी महिला को सोमवार को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी हालत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. एम्बुलेंस या किसी अन्य वाहन की व्यवस्था करने की उम्मीद करते हुए परिजन सोमवार तक इन्तजार करते रहे. जब उन्हें उन्हें एम्बुलेंस नहीं मिली तो महिला का बेटा और दामाद उसका शव एक बाइक पर दाह संस्कार के लिए उनके गांव ले गए.

देखें वीडियो:

पिछले साल कोविड -19 महामारी की पहली लहर के दौरान आंध्र प्रदेश सरकार ने 1088 एम्बुलेंस और 104 मोबाइल चिकित्सा इकाइयां शुरू की थी. इस बीच आंध्र प्रदेश में सोमवार को 9,881 नए कोविड 19 मामले सामने आए और 51 लोगों की मौत हुई.

Share Now

\