Electric Shock Death in Telangana Video: तेलंगाना (Telanaga) में हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कुकटपल्ली (Kukatpally) में एक महिला की कथित तौर पर बिजली का झटका लगने से मौत हो गई. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. घटना एल्विन कॉलोनी (Alvin Colony) के पाइप लाइन रोड स्थित प्रेम सरोवर अपार्टमेंट (Prem Sarovar Apartment) की बताई जा रही है. 40 सेकंड के वीडियो क्लिप में एक महिला को एक आवासीय इमारत के तहखाने में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, महिला को गीले फर्श पर चलते हुए स्विचबोर्ड की ओर जाते देखा जा सकता है. जैसे ही महिला बोर का स्विच ऑन करती है, उसे करंट का झटका लगता है और वह जमीन पर गिर जाती है. बताया जा रहा है कि महिला की मौत करंट लगने से हुई है. यह भी पढ़ें: Youths died By Electrocution: हैदराबाद में दर्दनाक हादसा, करंट लगने से 3 युवकों की मौत
देखें वीडियो-
కూకట్పల్లిలో బోర్ స్విచ్ వేస్తూ షాక్ కొట్టి మహిళ మృతి
ఆల్విన్ కాలనీ పైప్ లైన్ రోడ్డులో ఉన్న ప్రేమ్ సరోవర్ అపార్ట్ మెంట్లో విద్యుత్ షాక్ కొట్టి గంగాభవాని(33) అనే వివాహిత మృతి. pic.twitter.com/1HBq5rv0SG
— Telugu Scribe (@TeluguScribe) August 10, 2023










QuickLY