UP Shocking: रिश्ते हुए तार-तार, जमीन देने से इनकार करने पर नाराज बेटों ने पिता को जंजीरों से जकड़ा
बुजुर्ग (Photo Credits YouTube)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सिहोरा गांव (Sihora village) से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसे सुनकर आप सोचने पर भी मजबूर हो जाएंगे कि जिस बाप ने अपने बेटों को कड़ी मेहनत करके उन्हें पाल- पोसकर बड़ा किया. उन्ही बेटे ने खेत की जमीन पाने के लिए अपने ही पिता को जंजीरों से जकड़ दिया. टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार सूचना किसी तरफ समाज कल्याण विभाग और पुलिस को लगने के बाद बुजुर्ग को आजाद करवाया गया.

दरअसल सिहोरा गांव में रहने वाले कुछ लोगों को खबर लगी कि गांव में रहने वाले एक 62 वर्षीय बुजुर्ग को उसके बेटों ने जंजीरों में बांध रहा है. जिन्हें शौचालय के लिए भी जाने नहीं जा रहा है. क्योंकि उसके अपनी 6 बीघा जमीन अपने बेटों को देने से इनकार कर दिया है. बेटे चाहते हैं कि उनका बाप उस जमीन को वे बेटों के नाम करें. लेकिन बुजुर्ग बेटों के नाम अपनी जमीन करने को राजी नहीं हैं. पिता के इस फैसले से नाराज होकर बेटों ने उसे एक चारपाई में जंजीरों से बांध दिया. यह भी पढ़े: ग्रेटर नोएडाः मां रात में बार-बार मांग रही थी पानी-तंबाकू, कलयुगी बेटे ने घोंट दिया गला

पैरों में बंधे जंजीरों से आजाद होने के बाद बुजुर्ग ने राहत की सांस ली. वहीं अपनी पीड़ा में बुजुर्ग ने  कहा कि जमीन के लालच में उनके बेटें ने उसे बांध कर रहा था. लेकिन अब वह यहां से जा रहा है और अपने बेटों के पास लौटकर नहीं आऊंगा.