पलामू मॉब लिंचिंग मामलें में महिला समेत आठ लोग गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

मेदिनीनगर: पलामू में चोरी के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या और दो अन्य को घायल करने तथा उन्हें बचाने के लिए गयी पुलिस के काम में बाधा डालने के मामले में एक महिला सहित आठ लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि आरोपियों को एक स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में और गिरफ्तारी हो सकती है. महिला सहित छह लोगों को पीट-पीटकर मार डालने के मामले में और बाकी दो लोगों को पुलिस के काम में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. महथा ने बताया कि बुधवार की शाम तीन लोग रांची से 200 किलोमीटर दूर तिसिबर गांव में एक लड़की से शादी तय करने को लेकर बातचीत के लिए गए थे.

लड़की के परिवारवालों में एक ने अफवाह उड़ा दी कि वे सभी चोरी के लिए आए हैं इसके बाद भीड़ ने घर से बाहर निकालकर उनके साथ मारपीट की. घटनास्थल पर पुलिस उपाधीक्षक पहुंचे और तीनों लोगों को बचाया. लेकिन बेकाबू भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को गोलियां चलानी पड़ी.