WBCHSE HS Result 2020: पश्चिम बंगाल में 12वीं के नतीजे जारी, wbresults.nic.in और wbchse.nic.in पर ऐसे करें चेक

बारहवीं बोर्ड की परीक्षा मार्च के महीने में आयोजित की गई थी. लेकिन कोविड-19 महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन के कारण कुछ परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकीं. इन परीक्षाओं को पहले जुलाई में कराने की योजना थी, लेकिन हालात को देखते हुए बाद में परीक्षा को रद्द कर दिया गया था.

प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: Twitter)

West Bengal WBCHSE Result 2020: पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (WBCHSE) ने शुक्रवार को बारहवीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए है. डब्ल्यूबीसीएचएसई ने दोपहर साढ़े तीन बजे रिजल्ट जारी किया, हालांकि छात्र ऑनलाइन नतीजे दोपहर 4 बजे से देख सकते है. सभी स्टूडेंट्स बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in और wbchse.nic.in पर जाकर अपना मार्क्स देख सकते है.

पश्चिम बंगाल बोर्ड के एक वरिष्ठ बोर्ड अधिकारी ने बताया कि रिजल्ट 17 जुलाई को दोपहर 3.30 बजे घोषित किए जाएंगे, जबकि छात्र ऑनलाइन वेबसाइट पर शाम 4 बजे से अपने नतीजे देख सकेंगे. बोर्ड ने इस साल उच्चतर माध्यमिक परीक्षाओं के लिए कोई मेरिट लिस्ट नहीं जारी करने की घोषणा की है. Board Exam Results 2020 Dates: केंद्रीय और तमाम राज्यों के बोर्ड रिजल्ट की संभावित तारीखें और मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइटों की लिस्ट

ऐसे देखें अपने मार्क्स-

इस साल बारहवीं बोर्ड की परीक्षा मार्च के महीने में आयोजित की गई थी. लेकिन कोविड-19 महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन के कारण कुछ परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकीं. इन परीक्षाओं को पहले जुलाई में कराने की योजना थी, लेकिन हालात को देखते हुए बाद में परीक्षा को रद्द कर दिया गया था.

Share Now

\