UP 10th 12th Board Results 2020: यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के नतीजे 27 जून को upresults.nic.in पर होंगे जारी

यूपीएमएसपी ने कुल 3.09 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया है. यूपी दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए 30 लाख 24 हजार 632 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जबकि 25 लाख 86 हजार 440 छात्रों ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था.

रिजल्ट (File image)

UP Board Results 2020: उत्तर प्रदेश के लाखों छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) यूपीएमएसपी (UPMSP) 27 जून को दोपहर 12:30 बजे दसवीं और बारहवीं के बोर्ड परिणाम जारी करेगी. सभी छात्र यूपीएमएसपी की अधिकारिक वेबसाईट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर अपने नतीजे देख सकते है. इस साल यूपी बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में 56 लाख 11 हजार 72 छात्र शामिल हुए थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपीएमएसपी ने कुल 3.09 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया है. यूपी दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए 30 लाख 24 हजार 632 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जबकि 25 लाख 86 हजार 440 छात्रों ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था.

यह भी पढ़ें- कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अभिभावक चाहते हैं कि बोर्ड बचे हुए विषयों की परीक्षा ना ले

रिजल्ट पहले अप्रैल महीने में ही जारी होने वाले थे. लेकिन लॉकडाउन के चलते मूल्यांकन प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं हो सकी. हालांकि बोर्ड ने मूल्यांकन प्रक्रिया को फिर से शुरू किया और 1 जून तक पूरा कर लिया. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अधिकारिक जानकारी हासिल करने के लिए केवल ऊपर बताई गई वेबसाइट पर भरोसा करें.

Share Now

\