UP Board Result 2019: दसवीं और बारहवीं के परिणाम शनिवार को इस समय होंगे घोषित, upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर करें चेक
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: Twitter)

UP Board 10th-12th Result 2019: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) कल यानी 27 अप्रैल को 12:30 बजे दसवीं और बारहवीं के परिणाम घोषित कर देगा. दोनों कक्षा के रिजल्ट एक ही दिन घोषित किए जाएंगे. परीक्षा के परिणाम यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर घोषित किए जाएंगे. उत्तर प्रदेश बोर्ड के विद्यार्थी examresults.net. से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने गुरुवार 25 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है.

दसवीं में इस बार करीब 32 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वहीं बारहवीं के लिए 26 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. यानी करीब 58 लाख विद्यार्थियों को परीक्षा के परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. 27 अप्रैल को सभी विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो जाएगा. आपको बता दें कि दसवीं की परीक्षा 14 दिन और बारहवीं की परीक्षा 16 दिन में समाप्त हो गई थी. हालांकि ये परीक्षाएं करीब दो महीने तक चलती हैं.

यह भी पढ़ें: UP Board Result 2019: यूपी बोर्ड के छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, 27 अप्रैल को upresults.nic.in पर जारी होंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे

जिन विद्यार्थियों को लगता है कि उनकी परीक्षा अच्छी हुई थी, इसके बाद भी उन्हें कम नंबर आए हैं तो वे रिचेकिंग के लिए फॉर्म भर सकते हैं. इस बार रिचेकिंग की फीस 100 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी गई है. इसके अलावा फेल होने वाले विद्यार्थी कंपार्टमेंट एक्जाम दे सकते हैं.