UP Board Paper Leak: यूपी बोर्ड 12वीं के दो पेपर लीक, व्हाट्सएप पर वायरल हुए जीव विज्ञान और गणित के प्रश्न पत्र
(Photo : X)

यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक का विवाद अभी थमा ही था कि अब यूपी बोर्ड की 12वीं के पेपर लीक का मामला सामने आ गया है. बताया जा रहा है कि 12वीं के जीव विज्ञान और गणित का पेपर गुरुवार को परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद आगरा में व्हाट्सएप के दो ग्रुप पर वायरल होने लगा.

यूपी बोर्ड का 12वीं क्लास का पेपर लीक होने की आशंका जताई जा रही है. इसे लेकर आगरा में जांच शुरू हो चुकी है. यह पेपर विनय चौधरी नाम के शख्स द्वारा पेपर शुरू होने के एक घंटे बाद ही ऑल प्रिंसिपल व्हाट्सएप ग्रुप पर पर डाले गए. जैसे ही ग्रुप पर कमेंट किए गए तो तत्काल ये पेपर डिलीट किए गए. जीव विज्ञान का पेपर लीक होने का मामला तब सामने आया जब दोपहर 3.13 मिनट पर व्हाट्सएप पर पेपर डाल दिया गया.

बता दें कि हाल ही में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक को लेकर हड़कंप मचा था. इस आक्रोश को देखते हुए सरकार ने परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया था. परीक्ष रद्द करने का आदेश देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई का आश्वासन दिया था. सीएम योगी ने पेपर लीक के घटना को राष्ट्रीय पाप कहते हुए जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाकर उन तत्वों से सख्ती और कठोरतम तरीके से निपटने की बात कही थी.