RBSE 10th Supplementary Result 2019: आरबीएसई 10वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा (RBSE 10th Supplementary Exam) देने वाले छात्रों का इंतजार अब खत्म हो चुका है, क्योंकि आरबीएसई (RBSE) यानी राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Rajasthan Board of Secondary Education) ने 10वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे (RBSE 10th Supplementary Result) घोषित कर दिए हैं. राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 10वीं के सप्लीमेंट्री रिजल्ट को अपने आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जारी किया है. नतीजे घोषित किए जाने के बाद अब छात्र आसानी से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि 10वीं के सप्लीमेंट्री रिजल्ट को जारी करने से कुछ दिन पहले ही आरबीएसई ने 12वीं कक्षा के सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे.
जो छात्र आरबीएसई 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट चेक करना चाहते हैं उन्हें इसके लिए अपने रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. रिजल्ट जारी किए जाने के बाद ही बोर्ड ने रिजल्ट डाउनलोड करने का लिंक भी एक्टिव कर दिया है. छात्र राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
ऐसे चेक करें RBSE 10th Supplementary Result 2019
स्टेप 1- सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- अब होमपेज पर Class 10 Supplemetary result 2019 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- इसके बाद यहां अपना रोल नंबर, सीट नंबर जैसी जरूरी सूचनाएं दर्ज करें.
स्टेप 4- अपनी डिटेल भरने के बाद अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5- सबमिट किए जाने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
स्टेप 6- अब आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड या उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं. यह भी पढ़ें: CBSE 10वीं कंपार्टमेंट 2019 के रिजल्ट जारी, cbseresults.nic.in पर ऐसे करें चेक
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की स्थापना साल 1957 में हुई थी. इस बोर्ड के अंतर्गत 6,000 मान्यता प्राप्त स्कूल हैं. गौरतलब है कि 10वीं की मुख्य परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों को पास होने के लिए एक और मौका मिल सके, इसके लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस बार अगस्त महीने में आरबीएसई 10वीं सप्लीमेंट्री की परीक्षा राज्य के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी.