New Education Policy 2020: नई शिक्षा नीति में इंजीनियरिंग के साथ म्यूजिक सबजेक्ट भी ले सकेंगे छात्र

जब कोई छात्र देश के किसी भी विश्‍वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, मैनेजमेंट कॉलेज, आदि में दाखिला लेने जाता है, तो उसे विषयों के कॉम्‍ब‍िनेशन थमा दिए जाते हैं. वर्तमान शिक्षा व्‍यवस्‍था में ज़ूलोजी और बॉटनी के साथ केवल केमिस्‍ट्री ले सकते हैं, इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिल ले लिया है और संगीत (Music) में रुचि है तो म्यूजिक सीखने के लिए बाहर किसी इंस्‍ट‍िट्यूट में जाना पड़ेगा. और तो और फिजिक्‍स, मैथ्‍स के साथ आप होम साइंस नहीं ले सकते. नई शिक्षा नीति 2020 के तहत यह सब बदल जाएगा. अब इंजीनियरिंग के छात्र भी म्यूजिक सब्‍जेक्‍ट ले सकेंगे.

छात्र (फाइल फोटो)

New Education Policy 2020: जब कोई छात्र देश के किसी भी विश्‍वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, मैनेजमेंट कॉलेज, आदि में दाखिला लेने जाता है, तो उसे विषयों के कॉम्‍ब‍िनेशन थमा दिए जाते हैं. वर्तमान शिक्षा व्‍यवस्‍था में ज़ूलोजी और बॉटनी के साथ केवल केमिस्‍ट्री ले सकते हैं, इंजीनियरिंग कॉलेज  (Engineering College) में दाखिल ले लिया है और संगीत (Music) में रुचि है तो म्यूजिक सीखने के लिए बाहर किसी इंस्‍ट‍िट्यूट में जाना पड़ेगा.  और तो और फिजिक्‍स, मैथ्‍स के साथ आप होम साइंस नहीं ले सकते. नई शिक्षा नीति 2020 के तहत यह सब बदल जाएगा.  अब इंजीनियरिंग के छात्र भी म्यूजिक सब्‍जेक्‍ट ले सकेंगे.

प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में आयोजित केंद्रीय मंत्रीमंडल की बैठक में बुधवार को शिक्षा नीति 2020 को मंजूरी दे दी गई.  इस नई नीति के तहत प्री स्‍कूल से लेकर उच्‍च शिक्षा तक तमाम सारे बदलाव किए गए हैं। उच्‍च शिक्षा में बदलाव की बात करें तो सबसे मल्‍टीडिसिप्‍ल‍िनरी सब्‍जेक्‍ट के साथ-साथ छात्र को मल्‍टिपल एंट्री और एग्‍ज‍िट का ऑफर भी दिया जाएगा. यह भी पढ़े: New Education Policy: नई शिक्षा नीति पर बोले पीएम मोदी, एक लंबे समय से था इस सुधार का इंतजार, लाखों लोगों का जीवन बदलेगा

उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे ने नई शिक्षा नीति के बारे में जानकारी दी, जो इस प्रकार है:

मल्‍टिपल एंट्री, एग्‍जिट

आज की व्‍यवस्‍था में अगर चार साल की इंजीनियरिंग में अगर मैं छह सेमेस्टर तक पढ़ने के बाद आगे किसी कारणवश नहीं पढ़ पाता हूं, तो मेरे पास कोई चारा नहीं है। मैं सिस्‍टम से आउट हो जाता हूं। नई व्‍यवस्‍था के तहत एक साल के बाद सर्टिफिकेट, दो साल के बाद डिप्लोमा, तीन या चार साल के बाद डिग्री दी जाएगी.

एकेडमिक क्रेडिट के आधार पर मल्‍टिपल एंट्री भी मिल सकती है। यानी अगर किसी ने दो साल पूरे कर लिये हैं, लेकिन आगे के दो साल किन्‍हीं कारणवश नहीं पढ़ सकते है, तो एक निश्चित अवधि के बाद अगर वापस आना चाहें तो अकेडमिक क्रेडिट के आधार पर तृतीय वर्ष में प्रवेश ले सकेंगे।

एक साल के पीजी के बाद सीधे पीएचडी

अगर चार साल का कोई कोर्स है तो उनमें अगर कोई कोर्स के बाद नौकरी करना चाहता है, तो तीन साल के बाद निकल सकता है, और जिसे रिसर्च में जाना है, वो चार साल का कोर्स पूरा करने के बाद एक साल का पीजी और फिर सीधे पीएचडी में एनरोलमेंट करा सकता है। इसमें एमफिल की जरूरत नहीं पड़ेगी.

सारे प्रोग्राम मल्‍टी डिसिप्लिनरी होंगे

अभी की व्यवस्था में ग्रेजुशन में फिजिक्‍स, केमिस्‍ट्री के साथ मैथ्‍स ही ली जा सकती है, या ज़ूलोजी या बॉटनी के साथ केमिस्‍ट्री ही ली जा सकती है, उसके साथ फैशन डिजाइनिंग नहीं ली जा सकती थी.

नई व्‍यवस्‍था में मेजर और माइनर की व्‍यवस्था होगी. इससे फायदा यह होगा कि किन्‍हीं कारणवश अगर कोई ड्रॉपआउट हो जाता है, तो वो किसी भी समय वापस आ सकता है. और दूसरी बात अगर फिजिक्स के छात्र को म्यूजिक में रुचि है, तो वो माइनर सब्‍जेक्‍ट के रूप में संगीत ले सकता है। इसके लिए सभी विश्‍वविद्यालयों और शिक्षण को मल्‍टी डिसिप्‍ल‍िनरी बनाया जाएगा.

संबद्ध कॉलेजों पर

हमारे देश में इस वक्‍त करीब 45 हजार संबद्ध कॉलेज हैं। कई विश्‍वविद्यालयों में संबद्ध कॉलेजों की संख्‍या 800 के ऊपर चली गई है। ऐसे विश्‍वविद्यालय साल भर तक परीक्षाएं ही कराते रह जाते हैं.अब एक्र‍िडिटेशन के आधार पर एडमिनिस्‍ट्रेटिव एवं एकेडमिक एटॉनॉमी दी जाएगी। नेशनल मिशन ऑन मेंटरिंग के तहत फेकल्‍टी का उन्‍नयन किया जाएगा.

केवल एक नियामक संस्‍था

Share Now

\