New Education Policy 2020: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, नई शिक्षा नीति को मिली मंजूरी, जानें इसमें क्या होगा खास

केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए नई शिक्षा नीति को मंजूरी देते हुए एचआरडी मंत्रालय (HRD Ministry) का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया है. सरकार के इस फैसले से माना जा रहा है इस नई शिक्षा नीति से भारतीय शिक्षा पद्धति में एक नया बदलवा होगा.

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए नई शिक्षा नीति (New Education Policy, NEP) को मंजूरी देते हुए एचआरडी मंत्रालय (HRD Ministry) का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) कर दिया है. सरकार के इस फैसले से माना जा रहा है इस नई शिक्षा नीति से भारतीय शिक्षा पद्धति में एक नया बदलवा होगा. सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कांफ्रेंस  के दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कैबिनेट ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को मंजूरी दे दी है. उच्च शिक्षा में प्रमुख सुधारों में 2035 तक 50 फीसदी सकल नामांकन अनुपात का लक्ष्य और एक से ज्यादा प्रवेश/एग्जिट का प्रावधान शामिल है.

वही केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, “पीएम मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में 21वीं सदी की नई शिक्षा नीति को मंजूरी दी गई. यह बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि 34 सालों से शिक्षा नीति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ था. मुझे उम्मीद है कि देशवासी इसका स्वागत करेंगे. यह भी पढ़े: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, मानव संसाधन और विकास मंत्रालय का नाम अब शिक्षा मंत्रालय हुआ

नई शिक्षा नीति से जुड़ीं प्रमुख बातें

Share Now

\