NEET परीक्षा में लड़की को 'गंदी नजरों' से घुरा निरीक्षक, मामला दर्ज कर जांच शुरू
बता दें कि यहाँ परीक्षा केंद्र में एंट्री के दौरान कई छात्राओं के अंडरगारमेंट्स उतरवाए गये. साथ ही सख्त ड्रेस कोड के नाम पर कई छात्राओं के साथ ऐसा किया गया. जिसके बाद मामले ने खूब तूल पकड़ा.
केरल: केरल हाल ही में हुई राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा NEET परीक्षा में चेकिंग के कारण अपने इनरवियर उतार कर बैठी एक छात्रा ने एक निरीक्षक पर अनुचित तरीके से घूरने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है. वेबसाइट The News Minute की मानें तो यह पूरा मामला केरल के पलाकाड का है. बता दें कि यहाँ परीक्षा केंद्र में एंट्री के दौरान कई छात्राओं के अंडरगारमेंट्स उतरवाए गये. साथ ही सख्त ड्रेस कोड के नाम पर कई छात्राओं के साथ ऐसा किया गया. जिसके बाद मामले ने खूब तूल पकड़ा. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 (शब्द, हाव-भाव, हरकत के जरिए महिला की मर्यादा भंग कर छेड़खानी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि छात्रा छह मई को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की नेशनल एलिजीबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट देने के लिए कोप्पा के लायंस स्कूल आयी थी. चेकिंग के दौरान इनरवियर में मेटल हुक लगे होने के कारण कुछ और लड़कियों के साथ उसे भी अपनी ब्रा उतारनी पड़ी थी.
पुलिस दर्ज की शिकायत के अनुसार छात्रा परीक्षा देते समय बिल्कुल सहज महसूस नहीं कर रही थी क्योंकि निरीक्षक उसे लगातार घूर रहा था. छात्रा की बहन ने बताया, ‘निरीक्षक वहां पर आकर कई बार खड़ा हो जाता था. वह उसका चेहरा नहीं बल्कि शरीर की तरफ लगातार घूर रहा था. उसने क्वेश्चन पेपर से खुद को ढकने की कोशिश की.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मेरी बहन बहुत परेशान हो गई. निरीक्षक दो तीन बार पास आया. जिसके बाद उसके लिए लिखना भी कठिन हो गया.’
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब पीड़ित लड़की के साथ परीक्षा में बैठने वाले अन्य छात्रों से भी बात करने की कोशिश कर रही है. दूसरी तरफ सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी तरूण कुमार ने बताया कि इस मामले में उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है. पुलिस की शिकायत पर उन्होंने कहा, ‘हम जांच कर रहे हैं और अगले सप्ताह तक रिपोर्ट आने की उम्मीद है.’
बता दें कि सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट मेडिकल में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन हो रहा था.