NBSE 10th,12th Result 2022 Declared: नागालैंड बोर्ड HSLC, HSSLC के नतीजे हुए घोषित, nbsenl.edu.in. पर ऐसे करें चेक

नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एनबीएसई) ने एचएसएलसी यानी कक्षा 10 और एचएसएसएलसी यानी कक्षा 12 वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. परीक्षा के परिणाम 31 मई यानी आज जारी किए गए हैं. परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट nbsenl.edu.in पर देख सकते हैं.

रिजल्ट (Photo Credits: File Photo)

NBSE Nagaland board HSLC, HSSLC Results 2022 Declared: नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एनबीएसई) (Nagaland Board of School Education) ने एचएसएलसी (HSLC) यानी कक्षा 10 और एचएसएसएलसी (HSSLC) यानी कक्षा 12 वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. परीक्षा के परिणाम 31 मई 2022 यानी आज जारी किए गए हैं. परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट nbsenl.edu.in पर देख सकते हैं. एनबीएसई (NBSE) ने कहा है कि प्रोविजनल रिजल्ट, मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट पंजीकृत स्कूलों में उपलब्ध होंगे, जबकि इन दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी रिजल्ट के दिन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट nbsenl.edu.in पर उपलब्ध होगी.

ऑनलाइन नतीजे घोषित किए जाने के बाद रिजल्ट दस्तावेज 2 जून को केंद्र अधीक्षकों को उपलब्ध कराए जाएंगे, जो फिर उन्हें अपने केंद्र के स्कूलों में वितरित करेंगे. इसके बाद छात्र अपनी मार्कशीट और प्रमाण पत्र लेने के लिए अपने स्कूलों में जा सकते हैं. आपको बता दें कि साल 2021 में एनबीएसई ने एचएसएलसी और एचएसएसएलसी परिणाम 20 जुलाई को जारी किया था. यह भी पढ़ें: Karnataka SSLC Exam Result 2022: कर्नाटक में 10वीं बोर्ड का परिणाम हुआ जारी, 85.63% छात्र हुए पास

ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप-1: सबसे पहले नागालैंड की ऑफिशियल वेबसाइट nbsenl.edu.in पर जाएं.

स्टेप-2: अब स्क्रीन पर दिए गए रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.

स्टेप-3: इसके बाद HSSLC result 2022 या HSLC result 2022 पर क्लिक करें.

स्टेप-4: नया पेज खुलते ही उस पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि डालकर सबमिट करें.

स्टेप-5: सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखने लगेगा.

स्टेप-6: आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.

आपको बता दें कि इस साल साइंस स्ट्रीम में कुल 2152 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए नामांकन किया था, जिसमें से 1899 उम्मीदवार पास हुए हैं. कॉमर्स स्ट्रीम के लिए कुल 1157 परीक्षार्थियों ने नामांकन किया था, जिनमें से 952 परीक्षार्थी पास हुए हैं. एनबीएसई आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा के लिए कुल 13812 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, जिनमें से 11138 उम्मीदवार पास हुए हैं. साइंस स्ट्रीम का पासिंग पर्सेंट 88.24%, कॉमर्स का पासिंग पर्सेंट 82.28% और आर्ट्स का पासिंग पर्सेंट 80.64% है.

कक्षा 12वीं के टॉपर्स की बात करें तो साइंस स्ट्रीम में नगमजोंग जेएन यानलेम ने 95.20 फीसदी के साथ टॉप किया है, जबकि सुभांशु जायसवाल ने 98.60 फीसदी अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम में पहला स्थान हासिल किया है और लीमासुंगला ने 97.60 फीसदी अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया है. यह भी पढ़ें: UPSC Final Result 2022: यूपीएससी परीक्षा में श्रुति शर्मा ने किया टॉप, शीर्ष तीन पदों पर लड़कियों ने बाजी मारी

इस साल कक्षा दसवीं की परीक्षा में कुल 28,938 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से कुल 18,721 (64.69 प्रतिशत) विद्यार्थी पास हुए हैं. एनबीएसई एचएसएलसी रिजल्ट में डेल्फी ओइनम ने 99.17 फीसदी अंक प्राप्त करके टॉप किया है. इसके बाद 98.83% फीसदी अंकों के साथ रिया खेमानी ने दूसरा और 98.17% फीसदी अंकों के साथ वित्सुनुओ अल्विना डिज़विच ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

गौरतलब है कि पिछले साल 23,376 छात्रों ने तीन अलग-अलग स्ट्रीम के लिए आयोजित एचएसएसएलसी या कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा पास की थी. कुल 25900 छात्रों में से 17,245 ने आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा पास की थी, जबकि 4,217 छात्रों ने साइंस स्ट्रीम में और 1,914 ने कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा पास की थी.

Share Now

\