MBOSE 12वीं रिजल्ट 2018: मेघालय में 12वीं के रिजल्ट आज, www.mbose.in पर ऐसे देखें मार्क्स

मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एमबीओएसई) 12वीं की परीक्षा के परिणाम गुरूवार सुबह 10 बजे जारी कर देगा. राज्य बोर्ड के अनुसार रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mbose.in/ या http://results.mbose.in पर देख सकते हैं.

MBOSE 12वीं के नतीजें आज जारी होंगे (File image)

शिलांग: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एमबीओएसई) 12वीं की परीक्षा के परिणाम गुरूवार सुबह 10 बजे जारी  कर देगा. राज्य बोर्ड के अनुसार रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mbose.in/ या http://results.mbose.in पर देख सकते हैं.

बोर्ड के मुताबिक 12वीं कक्षा के साइंस, कॉमर्स, आर्ट सभी स्ट्रीम के रिजल्ट एक साथ ही जारी होंगे. मेघालय बोर्ड के 12वीं की परीक्षा 7 मार्च से शुरु होकर 29 मार्च को खत्म हो गई थी. बता दें की  वर्तमान में इस बोर्ड से करीब 1400 स्कूल जुड़े हुए हैं.

ऐसे देखें रिजल्ट:

-छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट www.mbose.in/ या http://results.mbose.in पर जाएं

-होम पेज ओपन होने पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

-लिकं पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर डालें.

-इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.

-छात्र ऑनलाइन मार्कशीट को देखने के साथ ही यही से डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते हैं.

बता दें कि छात्रों को 12वीं कक्षा की ओरिजिनल मार्कशीट केवल उन्हें उनके स्कूल में ही मिलेगी. छात्र-छात्राएं अपने नतीजे बोर्ड की वेबसाइट के अलावा indiaresults.com पर भी देख सकते हैं.

Share Now

\