Maharashtra 12th HSC Results 2023 Declared: महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित, 91.25 फीसदी हुए पास, ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर ऐसे करें चेक

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने आज यानी 25 मई 2023 को महाराष्ट्र एचएससी यानी कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं, जिसके बाद विद्यार्थी महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

Maharashtra 12th HSC Results 2023 Declared on mahresult.nic.in: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (Maharashtra Higher Secondary School Certificate Education) यानी एमएसबीएसएचएसई (MSBSHSE) ने आज (25 मई 2023) महाराष्ट्र एचएससी (Maharashtra HSC) यानी महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे (Class 12th Result) घोषित कर दिए हैं, जिसके बाद परीक्षा देने वाले 14 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है. सुबह 11 बजे नतीजों की घोषणा किए जाने के बाद दोपहर 2 बजे रिजल्ट को ऑनलाइन रिलीज़ कर दिया गया है. इस बार कुल 91.25 फीसदी छात्र पास हुए हैं, पास होने वाले सभी विद्यार्थियों में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है.

नतीजे ऑनलाइन जारी किए जाने के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in के अलावा mahahsscboard.in, hscresult.mkcl.org और hsc.mahresults.org.in पर देख सकते हैं. यह भी पढ़ें: Maharashtra 12th HSC Results 2023: आज जारी किए जाएंगे महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम, जानें कैसे चेक करें स्कोरकार्ड

ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्‍टेप 1- सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

स्‍टेप 2- अब होमपेज पर दिख रहे ‘रिजल्‍ट’ के लिंक पर क्लिक करें.

स्‍टेप 3- नया पेज खुलने पर अपना रोल नंबर, नाम दर्ज कर सबमिट करें.

स्‍टेप 4- अब कक्षा 12वीं का रिजल्‍ट आपके स्‍क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्‍टेप 5- रिजल्ट को डाउनलोड कर आप उसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.

आपको बता दें कि महाराष्‍ट्र बोर्ड ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से 21 मार्च 2023 तक आयोजित की थी. इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा में 14 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे. परीक्षा में कुल 91.25 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जिनमें लड़कियों का पास प्रतिशत 93.73 फीसदी है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 89.14 फीसदी है. पिछले साल की तुलना में इस साल पास प्रतिशत में 2.97 फीसदी की कमी आई है.

Share Now

\