JEE Main 2021 Application Form: जेईई मेन आवेदन शुरू, आधिकारिक वेबसाईट jeemain.nta.nic.in पर ऐसे करें अप्लाय

राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने 16 दिसंबर, 2020 को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Joint Entrance Examination) जेईई मेन 2021 का फॉर्म जारी किया था. छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2021 है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: unsplash.com)

राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने 16 दिसंबर, 2020 को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Joint Entrance Examination) जेईई मेन 2021 का फॉर्म जारी किया था. छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2021 है. जेईई मुख्य 2021 के लिए उपस्थित होने के इच्छुक छात्र 16 जनवरी की मध्यरात्रि से पहले jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. इस वर्ष यह परीक्षा फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई 2021 में आयोजित की जाएगी. छात्र अपनी पसंद की तारीखों के आधार पर एक, दो, तीन या सभी चार परीक्षाओं में शामिल होने का विकल्प चुन सकते हैं.

याद रखें कि छात्र फरवरी, मार्च, अप्रैल या मई सत्रों में से किसी एक के लिए जेईई मेन 2021 फॉर्म भर सकते हैं. मार्च से आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने का काउंटर फरवरी 2021 की परीक्षाओं के बाद फिर से खुल जाएंगे. हालांकि, टाइट शेड्यूल के कारण, छात्रों के लिए जल्द से जल्द आवेदन करना उचित होगा. रिफंड को सेफर साइड पर बाद में लिया जा सकता है. साथ ही छात्रों को लास्ट मिनट की देरी से बचने के लिए जल्द से जल्द जेईई मेन 2021 फॉर्म भरने की सलाह दी जाती है. महामारी के कारण परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया में देरी हुई. परीक्षाओं की फ्रीक्वेंसी में वृद्धि के कारण इस वर्ष फॉर्म भरने के लिए एक्सटेंशन उपलब्ध नहीं हो सकते हैं. यह भी पढ़ें: JEE Advanced 2021: जेईई एडवांस्ड एक्जाम डेट्स, पात्रता और नंबर ऑफ अटेम्प्ट की जानकारी इस दिन होंगे घोषित

JEE Main 2021 आवेदन फॉर्म ऐसे भरें:

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए छात्रों को एक स्कैन की गई तस्वीर और उनके हस्ताक्षर की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करनी होगी. तस्वीर हाल ही की और दी गई आवश्यकता अनुसार होनी चाहिए. साथ ही, परीक्षा के समय उसी फोटोग्राफ की आवश्यकता होगी. इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे कुछ फोटोज एक्स्ट्रा रखें और बाद में सॉफ्ट कॉपी को सेव करें.

Share Now

\