CISCE Class 10, 12 Results 2022: सीआईएससीई बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट, ऑनलाइन और SMS भेजकर ऐसे करें चेक
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) 10वीं और 12वीं कक्षा के प्रथम-टर्म की परीक्षाओं के परिणाम आज (7 फरवरी) घोषित कर दिए है. छात्र सीआईएससीई (CISCE) बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट- cisce.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है.
CISCE Class 10, 12 Results 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) 10वीं और 12वीं कक्षा के प्रथम-टर्म की परीक्षाओं के परिणाम आज (7 फरवरी) घोषित कर दिए है. छात्र सीआईएससीई (CISCE) बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट- cisce.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है.
आईसीएसई की परीक्षा पिछले साल 29 नवंबर से 16 दिसंबर के बीच हुई थी, जबकि आईएससी की परीक्षा 22 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच आयोजित की गई थी. CBSE Fake Circular: सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट का फर्जी सर्कुलर इंटरनेट पर वायरल, स्टूडेट्स को रिजल्ट लेने आना होगा सेंटर?
एसएमएस (SMS) के जरिये भी छात्र अपने मार्क्स जान सकते है. इसके लिए छात्रों को सात अंकों की विशिष्ट आईडी संख्या टाइप कर 09248082883 पर भेजना होगा. फिर सभी विषयों के मार्क्स में छात्र के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे जाएंगे.
सीआईएससीई कक्षा 10, 12 परिणाम 2022 ऐसे करें चेक-
- CISCE बोर्ड की वेबसाइट cisce.org पर जाएं.
- अब रिजल्ट वाला पेज आपकी स्क्रीन पर दिखेगा.
- फिर पूछी गई जानकारियों को भरकर सबमिट पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- भविष्य में इस्तेमाल करने के लिए रिजल्ट को अवश्य डाउनलोड कर लें.
उल्लेखनीय है कि बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गैरी अराथून ने बीते शुक्रवार को घोषणा कि थी की कक्षा 10 वीं (आईसीएसई) और कक्षा 12 वीं (आईएससी) की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम सात फरवरी को घोषित किए जाएंगे.