HSSC SI Exam 2021: एचएसएससी एसआई परीक्षा की तारीख hssc.gov.in पर घोषित, यहां देखें नोटिस

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission), एचएसएससी ने हरियाणा सब-इंस्पेक्टर या एचएसएससी एसआई परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा के लिए नोटिस जारी किया है. नए नोटिस के अनुसार, सब-इंस्पेक्टर पुरुष और महिला की भर्ती के लिए एचएसएससी एसआई परीक्षा 26 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी...

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

HSSC SI Exam 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission), एचएसएससी ने हरियाणा सब-इंस्पेक्टर या एचएसएससी एसआई परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा के लिए नोटिस जारी किया है. नए नोटिस के अनुसार, सब-इंस्पेक्टर पुरुष और महिला की भर्ती के लिए एचएसएससी एसआई परीक्षा 26 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी  तारीख और समय सारिणी अब hssc.gov.in पर उपलब्ध है. उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि आयोग द्वारा 29 अगस्त की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. नया शेड्यूल अब जारी किया गया है और क्विक रिफरेन्स  नीचे दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे 19 सितंबर, 2021 से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. यह भी पढ़ें: Bank of Maharashtra Recruitment 2021: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 190 स्पेशल ऑफिसर के लिए bankofmaharashtra.in पर भर्ती शुरू, ऐसे करें अप्लाई

एचएसएससी एसआई परीक्षा 2021 स्केड्यूल:

Name of Post Date of Exam Time of Exam
Sub-Inspector - Male September 26, 2021 Morning Session - 10:30 AM to 12:00 Noon

Reporting Time - 8:30 AM / No Entry after 9:30 AM

Sub-Inspecto Female September 26, 2021 Evening Session - 03:00 PM to 4:30 PM

Reporting Time - 1:00 PM/ No Entry after

आधिकारिक सूचना hssc.gov.in पर भी उपलब्ध है.

एचएसएससी एसआई परीक्षा 2021: पेपर पैटर्न, पाठ्यक्रम

उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा या Knowledge test के लिए उपस्थित होना होगा, जिसका अंतिम चयन में 80% वेटेज होगा. उम्मीदवारों को 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों (multiple choice questions) का प्रयास करना होगा और प्रत्येक प्रश्न 0.80 अंकों का होगा. कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी और उम्मीदवारों को प्रयास करने के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा.

पेपर दो भाषाओं में होगा, यानी इसमें अंग्रेजी और हिंदी दोनों में प्रश्न होंगे. प्रश्न सामान्य अध्ययन (General studies), सामान्य विज्ञान (General Science), करंट अफेयर्स, सामान्य तर्क (General Reasoning), मानसिक योग्यता (Mental Aptitude), संख्यात्मक क्षमता (Numerical ability), कृषि, पशुपालन (Animal husbandry), अन्य प्रासंगिक क्षेत्रों (relevant fields) / ट्रेडों आदि से होंगे. 10 प्रश्न कंप्यूटर के बारे में बुनियादी ज्ञान (basic knowledge) से भी होंगे. हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा निर्धारित कठिनाई का स्तर 10+2 के लिए मानक होगा.

Share Now

\