Test Exam On Google Form: गूगल फॉर्म पर परीक्षा देना है आसान, अपनाएं ये Tips

दुनियाभर में फैली कोरोना वायरस महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन घोषित किया गया था. इस लॉकडाउन के कारण सभी शैक्षणिक संस्थाएं, स्कूल और कॉलेज अनिर्धारित समय के लिए बंद कर दिए गए थे. कैसे गूगल फॉर्म पर एग्जाम दें. आज हम अपने लेख में आपको यह बताएंगे कि आप गूगल फॉर्म पर परीक्षा कैसे दें.

ऑनलाइन /प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Pixabay)

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर: दुनियाभर में फैली कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन घोषित किया गया था. इस लॉकडाउन के कारण सभी शैक्षणिक संस्थाएं, स्कूल और कॉलेज (School-College) अनिर्धारित समय के लिए बंद कर दिए गए थे. ऐसे में छात्रों के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह थी की उनके आगे की पढ़ाई कैसे जारी रखा जाए. छोटी और बड़ी सभी कक्षाओं को ऑनलाइन क्लास के जरिए पढ़ाया जा रहा हैं. इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए उनकी परीक्षा भी ऑनलाइन हो रही है. समम्स्या यह है कि छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा के समय दिक्कत हो रही है कि वे कैसे गूगल फॉर्म पर एग्जाम दें. आज हम अपने लेख में आपको यह बताएंगे कि आप गूगल फॉर्म पर परीक्षा कैसे दें.

सबसे पहले शिक्षकों द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक करें. लिंक पर क्लिक करते ही आपका गूगल फॉर्म (Google Form) खुल जाएगा. गूगल फॉर्म पर आपके परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां आपको मिल जाएंगी, जैसे कि आपकी परीक्षा कौनसे विषय की है और शिक्षकों द्वारा अन्य जानकारियां भी मिल जाएंगी. अब हम आते है फॉर्म के थोड़ा और नीचे, जहां पर आपको अपनी पर्सनल डिटेल या कहें नाम इत्यादि देने हैं. गूगल फॉर्म सबसे पहले अपना इमेल का पता लिखें यानि की जिस भी इमेल के लिए लिंक खोला है उसे दर्ज करें. इसके बाद और नीचे आते हैं, यहां आपको अपना पूरा नाम लिखना है.

यह भी पढ़ें: Schools to Reopen In UP Form Tomorrow: उत्तर प्रदेश में कल से कक्षा 9 से 12वीं तक के खुलेंगे स्कूल, तैयारियां हुईं पूरी

इसके बाद आपको अपना क्लास सेक्शन चुनना है, जैसे की आप किस वर्ग के विद्यार्थी हैं 'A अथवा B', यह दो प्रारूपों में आ सकता हैं. दोनों में ही आपको सेलेक्ट करना है. इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें. इन सब जानकारियों को भरनें के बाद 'NEXT' आप्शन पर क्लिक करें. जब आप 'NEXT' आप्शन पर क्लिक करते हैं तब एक अन्य पेज खुलेगा. उस पेज पर आपके शिक्षकों द्वारा पूछे गए सवाल दिखाई देंगे साथ ही नीचे 2 या 4 ऑप्शन के साथ उत्तर दिए होंगे जिसे आपको सेलेक्ट करना है यानि की सही जवाब को चुनना हैं. या यह भी हो सकता है कि आपको उत्तर भी लिखना पड़े. ऐसा भी हो सकता है कि उत्तर के ऑप्शन में आपको 'ADD FILE' दिखाई देगा, जहां आपको अपनी पुस्तकों में लिखे हुए उत्तर की तस्वीरों को ADD करना है.

इसके लिए 'ADD FILE' पर क्लिक करें और मीडिया में जा कर अपने उत्तर की तस्वीर को सेलेक्ट करके अपलोड कर दें. अब अपने सभी प्रश्नों को दोबारा से देखें और उसके बाद 'SUBMIT' पर क्लिक करें. 'SUBMIT' पर क्लिक करते ही आपकी परीक्षा खत्म हो जाएगी और आपके सभी उत्तर शिक्षकों के पास पहुंच जायेंगे.

बताएं गए सभी नियमों का सही से पालन करें और अपनें प्रश्नों के सही उत्तर दें. बता दें कि अनलॉक 0.5 के बाद आज कई राज्यों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लिए स्कूल और कॉलेज फिर से खोले गए. वहीं सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश में सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और स्कूल के अन्य कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. स्कूल प्रबंधन को अतिरिक्त संख्या में मास्क उपलब्ध कराने होंगे. स्कूलों को सैनिटाइजर, हैंडवाश, थर्मल स्कैनिंग व प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी.

Share Now

\