CBSE का बड़ा फैसला: 2020 से ऐसे होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड (सीबीएसई) दसवीं और बारहवीं के एग्जाम पैटर्न में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. मिल रही जानकारी के मुताबिक यह बदलाव मुख्यतः 2019-20 से होनेवाले प्रश्नपत्र में किया जाएगा.

CBSE का बड़ा फैसला: 2020 से ऐसे होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा
सीबीएसई बोर्ड (Photo Credits: All India Radio News/ Facebook)

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड (सीबीएसई) दसवीं और बारहवीं के एग्जाम पैटर्न में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. मिल रही जानकारी के मुताबिक यह बदलाव मुख्यतः 2019-20 से होनेवाले प्रश्नपत्र में किया जाएगा. इसके लिए सीबीएसई तैयारियों में जुट गई है. इसके अलावा वोकेशनल सब्जेक्ट से जुड़ी कई प्रकियाओं पर सीबीएसई बड़ा फैसला ले सकती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई का मेन फोकस शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना है. इसके लिए सीबीएसई शुरुआती स्तर से प्लानिंग कर रहा है. जिससे छात्र विषयों को रटने की बजाय अच्छे से समझे. सीबीएसई के अधिकारियों ने कहा कि नया एग्जाम पैटर्न छात्रों की विश्लेषणात्मक क्षमता को टेस्ट करेगा और छात्रों की सोचने की क्षमता बढ़ाएगा.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक सीबीएसई बदले हुए प्रश्नपत्र में हल करनेवाले सवाल को ज्यादा तवज्जो देगा. इस वजह से 1 से 5 मार्क्स के छोटे प्रश्न ज़्यादा पूछे जाएंगे. सीबीएसई ने नए बदलाव के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय को गाइडलाइन्स सौंप दी हैं. इसके अलावा बोर्ड स्कूलों में बुनियादी ढांचे की जिम्मेदारी मान्यता प्राप्त राज्य स्तर के अधिकारियों को देगा.

वहीं सीबीएसई वोकेशनल विषयों पर भी बड़े बदलाव करनेवाला है. इसके मुताबिक वोकेशनल विषयों के परीक्षा के समय में बदलाव किए जाएंगे जिससे अगले सत्र से परीक्षा फरवरी में आयोजित की जाएगी, जबकि मुख्य विषयों की परीक्षा मार्च में खत्म होगी. जिससे पेपर को चेक करने के लिए शिक्षकों को अधिक समय मिलेगा और परीक्षा के परिणाम समय पर जारी किए जा सकेंगे.


संबंधित खबरें

पूर्व ISRO अध्यक्ष के. कस्तूरीरंगन का निधन, भारत के महान अंतरिक्ष वैज्ञानिक ने बेंगलुरु में ली अंतिम सांस

Maharashtra Rolls Out NEP 2020: महाराष्ट्र में NEP 2020 लागू, अब छात्रों के लिए हिंदी तीसरी अनिवार्य भाषा; कक्षा 1 से 5 तक लागू होगा नियम

Dharmendra Pradhan on Sonia Gandhi: धर्मेंद्र प्रधान का सोनिया गांधी को जवाब, 'एनईपी 2020 जनता की, जनता द्वारा और जनता के भविष्य के लिए नीति'

Bihar Board 10th Result 2025 Live: बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी, 10वीं में 82.11% छात्र पास, Direct Link पर ऐसे चेक करें परिणाम

\