CTET 2024 City Slip Out: सीबीएसई ने जारी किया सीटीईटी परीक्षा के लिए सिटी स्लिप, वेबसाइट ctet.nic.in से ऐसे करें डाउनलोड

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2024 का सिटी स्लिप आज जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने अपना जिस्टेशन कराया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic पर जाकर सीटीईटी 2024 का सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.

Photo Credit- X

CTET 2024 City Slip Out: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2024  का सिटी स्लिप आज जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने अपना जिस्टेशन कराया है, वे  ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic पर जाकर सीटीईटी 2024 का सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक, सीटेट 2024 परीक्षा 7 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी. इसके लिए दो पेपर होंगे. पेपर I कक्षा 1 से 5 के शिक्षक भर्ती के लिए है और पेपर- II कक्षा 6 से 8 के शिक्षक भर्ती के लिए है. दोनों परीक्षाओं के लिए ढाई घंटे का समय मिलेगा.

ये भी पढे़ें: NEET Paper Leak Case: राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा लीक मामले में CBI की टीम पहुंची पटना EOW के ऑफिस

CTET 2024 City Slip ऐसे डाउनलोड करें 

बता दें, उम्मीदवारों को अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर एक वैध आईडी प्रूफ के साथ प्रिंटेड सिटी स्लिप ले जाना चाहिए. इन दस्तावेजों को प्रस्तुत न करने पर उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से रोका जा सकता है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए परीक्षा के दिन पहले ऑफिशियल CTET वेबसाइट से अपनी सिटी स्लिप को तुरंत डाउनलोड और प्रिंट कर लें.

Share Now

\