CBSE Board Exams 2019: CBSE बोर्ड ने लॉन्च किया Center Locator App, एग्जाम सेंटर ढूंढने में नहीं होगी दिक्कत
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एज्युकेशन ने 14 फरवरी यानी वलेंटाइन डे के दिन विद्यार्थियों को नया तोहफा दिया है. अब हाईस्कूल और एचएचसी के स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं है...
नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एज्युकेशन (Central Board of Secondary Education), CBSE ने 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन विद्यार्थियों को नया तोहफा दिया है. अब हाई स्कूल (SSC) और एचएचसी (HHC) के स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. कल यानी 15 फरवरी से बोर्ड एग्जाम्स शुरू होने वाले हैं, एग्जाम सेंटर ढूंढने में विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इसलिए CBSE बोर्ड ने विद्यार्थियों की परेशानी को कम करने की पहल की है.
CBSE बोर्ड ने एग्जाम सेंटर लोकेटर ऐप (Center Locator App) लॉन्च किया है. इस ऐप को गूगल स्टोर (Google Store) से डाउनलोड किया जा सकता है. गूगल मैप के जरिए भी एग्जाम सेंटर ढूंढा जा सकता है. ऐप इनस्टॉल करने के बाद ऐप में सीट नंबर डालने पर एग्जाम सेंटर की लोकेशन आ जाएगी.
यह भी पढ़ें: CBSE का बड़ा फैसला: 2020 से ऐसे होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा
कल से हाई स्कूल और एचएचसी के बोर्ड एग्जाम्स शुरू होने वाले हैं. हाई स्कूल के बोर्ड एग्जाम में 18,27 472 कैंडिडेट्स और एचएचसी के एग्जाम के लिए 12,87, 359 कैंडीडेट्स 21, 400 CBSE स्कूल से इस साल बोर्ड एग्जाम देंगे.
आपको बता दें बोर्ड एग्जाम्स के दौरान मोबाइल फोन, पर्स, चिट्स, पेपर के टुकड़े, पुराने क्वेस्चन पेपर्स जैसी कई चीजें एग्जाम में लेकर आना मना है. इस बार सभी स्टूडेंट्स को एग्जाम की चीजें जैसे पेन, पेंसिल, इरेसर, स्केल, ज्योमेट्री किट आदि ट्रांसपेरेंट पाउच में लाने की शख्त हिदायत दी गई है.