यूपी सहित दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.0 मापी गई
देश की राजधानी दिल्ली उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर है. खबर है कि इन प्रमुख राज्यों में मंगलवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से एक बड़ी खबर है. खबर है कि इन प्रमुख राज्यों में मंगलवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. अब तक ताजा जो जानकारी है उसके अनुसार किसी भी तरफ की जान-माल के नुकसान की खबर नहीं हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि जब भूकंप आया कि कुछ समय के लिए लोग परेशान हो गए और अपने घरों और दफ्तर से निकलकर बाहर आकर खड़े हो गए.
वहीं दिल्ली में आये भूकंप को लेकर एएनआई न्यूज एजेंसी की तरफ से एक ट्वीट किया गया है. जिस ट्वीट में लिखा गया है कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
एएनआई ट्वीट:
वहीं रिक्टर स्केल पर इन भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.0 बताई जा रही हैं . बता दें कि आज इन प्रमुख राज्यों में भूकंप आने से पहले सोमवार को गुजरात में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5 मापी गई थी.