Earthquake in Baramulla: भूकंप के दो झटकों से दहली कश्मीर घाटी, बारामूला था केंद्र

कश्मीर घाटी में मंगलवार को लगातार भूकंप के दो झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.9 और 4.8 दर्ज की गई है. हालांकि, इस भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

Credit -File Photo

श्रीनगर, 20 अगस्त : कश्मीर घाटी में मंगलवार को लगातार भूकंप के दो झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.9 और 4.8 दर्ज की गई है. हालांकि, इस भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. मौसम विभाग के निदेशक मुख्तार अहमद ने बताया कि पहला भूकंप सुबह 6:45 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 थी. भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में था और इसकी गहराई जमीन से 5 किलोमीटर नीचे थी.

वहीं, दूसरा भूकंप सुबह 6:52 बजे आया और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 थी. दूसरे भूकंप का केंद्र भी बारामूला जिले में था और इसकी गहराई 10 किलोमीटर नीचे थी. मौसम विभाग के मुताबिक, भूकंप का असर पूरी कश्मीर घाटी में महसूस किया गया है. भूकंप के झटकों के बाद घरों में मौजूद लोग बाहर निकल आए. प्रांतीय अधिकारियों ने कहा है कि अभी तक घाटी में जान-माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं आई है. यह भी पढ़े : Ukraine Russia War: ज़ेलेंस्की ने कहा, रूस में 92 ठिकानों पर है यूक्रेन का नियंत्रण

बता दें कि कश्मीर घाटी भूकंप संभावित क्षेत्र में स्थित है. 8 अक्टूबर, 2005 को कश्मीर में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था. इस भीषण भूकंप ने कश्मीर में तबाही मचाई थी, जिसमें 80,000 से अधिक लोग मारे गए थे.

Share Now

\