लेह: देश में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच खबर आ रही है कि देश के कुछ अलग-अलग हिस्सों में मंगलवार यानि आज सुबह आए भूकंप (Earthquake) के झटकों से लोगों के अंदर और दहशत बढ़ गई है. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार आज सुबह लद्दाख (Ladakh) और अंडमान-निकोबार (Andaman and Nicobar Islands) में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
बताया जा रहा है कि लद्दाख में कारगिल (Kargil) से 4 सौ 35 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम (North-Northwest) में आज सुबह 05:47 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. लद्दाख में भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.4 की रही. वहीं अंडमान-निकोबार में भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4 नापी गई है. बता दें कि देश में आए इन भूकंप के झटकों से अबतक किसी भी प्रकार की नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.
Earthquake of magnitude 4.4 on the Richter scale occurred 435-km north-northwest of Kargil, Ladakh at 05:47 am today: National Centre for Seismology (NCS)
— ANI (@ANI) September 8, 2020
यह भी पढ़ें- Earthquake Hits Mumbai: नॉर्थ मुंबई में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.5 रही तीव्रता
ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार अंडमान-निकोबार में सुबह तड़के तीन बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई है. भूकंप के झटके अंडमान और निकोबार द्वीप के डिगलीपुर (Diglipur) में महसूस किए गए हैं.
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) के अनुसार इन दोनों जगहों पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, लेकिन राहत भरी खबर यह रही कि इस प्राकृतिक आपदा (Natural Disaster) के बावजूद किसी भी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है.