मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) के कांदिवली (Kandivali) स्थित हीरानंदानी हाउसिंग सोसाइटी (Hiranadani Housing Society) के निवासियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें वैक्सीनेशन अभियान के दौरान डुप्लिकेट वैक्सीन लगाई गई है. बताया जा रहा है कि 18-44 आयु वर्ग के 390 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई. इस संबंध में सोसाइटी निवासियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है. अंबानी की सुरक्षा में चूक का मामला: एनआईए ने मुंबई से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया
निवासियों के अनुसार, एक व्यक्ति ने कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल (Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital) से होने का दावा करते हुए हाउसिंग सोसाइटी से संपर्क किया और कहा कि उसने कॉरपोरेट घरानों और कॉलेजों के लिए कुछ वैक्सीनेशन अभियान चलाए हैं. जिसके कारण सोसाइटी ने उसे अपने निवासियों के वैक्सीनेशन ड्राइव का काम सौंप दिया. हालांकि कोकिलाबेन अस्पताल ने ऐसे किसी आउटडोर वैक्सीनेशन ड्राइव करने की बात से इनकार कर दिया है.
Around 390 people were vaccinated on May 30, as part of vaccination drive. Post vaccination, there were no symptoms in anyone.We got certificates under different hospitals' names, who denied having issued any certification.This is when we suspected foul play:Resident Hiren Vohra pic.twitter.com/jpTg52JtNf
— ANI (@ANI) June 16, 2021
सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि जिस तरह से वैक्सीनेशन का काम किया गया था वह शुरू से ही गड़बड़ लग रहा था क्योंकि उनने डिटेल्स ठीक से नहीं लिए गए और वैक्सीन लगा दी गई. वैक्सीनेशन के लिए किसी के आधार कार्ड आदि से संबंधित जानकारियां ऑनलाइन दर्ज करने के बजाय मैन्युअल रूप से ली गई. साथ ही वैक्सीन लगने के बाद कोई स्लिप भी नहीं दी गई थी. इतना ही नहीं वैक्सीन लेने वाले लोगों में से किसी को भी कोई भी साइड इफेक्ट नहीं हुआ.
#UPDATE: Two people detained in Mumbai's Hiranandani Estate Society vaccination matter. Details awaited.
— ANI (@ANI) June 16, 2021
कुछ दिनों के बाद उन्हें वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिए गए और वे भी अलग-अलग तारीखों के विभिन्न अस्पतालों के थे. जिसके बाद लोगों को ठगे जाने का अहसास हुआ. पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया है कि हीरानंदानी सोसाइटी ने भी इस वैक्सीनेशन अभियान का काम सौंपते वक्त सही प्रक्रिया का पालन नहीं किया.