जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर ताजा बर्फबारी से वाहनों की आवाजाही प्रभावित, एकतरफा यातायात खुला
ताजा बर्फबारी (Snowfall) के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावति हुई. हालांकि, 300 किलोमीटर लंबा राजमार्ग एकतरफा यातायात के लिए खुला हुआ है.
जम्मू: ताजा बर्फबारी (Snowfall) के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग (Jammu-Shrinagar Highway) पर वाहनों की आवाजाही प्रभावति हुई. हालांकि, 300 किलोमीटर लंबा राजमार्ग एकतरफा यातायात के लिए खुला हुआ है. परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "बनिहाल सेक्टर में पांच से छह इंच बर्फ ने सुबह के समय वाहनों की आवाजाही को धीमा कर दिया लेकिन जम्मू से श्रीनगर के लिए एकतरफा यातायात के लिए राजमार्ग खुला है."
अधिकारी ने कहा कि राजमार्ग पर कहीं भी कोई वाहन नहीं फंसा. पिछले कुछ दिनों के दौरान पेट्रोलियम उत्पादों से भरे 400 से अधिक टैंकरों के आने के साथ कश्मीर घाटी में डीजल और पेट्रोल की आपूर्ति में सुधार हुआ है.
यह भी पढ़ें: जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर एकतरफा यातायात को मिली अनुमति, सैकड़ों वाहन हुए रवाना
वहीं, जम्मू और कश्मीर के सुरिनसर (Surinsar) से श्रीनगर (Srinagar) जा रही एक बस शुक्रवार देर रात उधमपुर (Udhampur) के माजल्टा (Majalta) के नजदीक गहरी खाई में गिर गई.
पुलिस के अनुसार, इस हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई. वहीं, 38 लोग घायल बताए जा रहे हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. जानकारी के मुताबिक, घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.