नई दिल्ली, 1 दिसंबर : दिल्ली नगर निगम (MCD) के 4 दिसंबर को होने वाले चुनावों से पहले, शहर के आबकारी विभाग ने घोषणा की है कि राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार शाम से तीन दिनों तक शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा. तीन दिन का प्रतिबंध चुनाव प्रचार खत्म होने से लेकर मतदान खत्म होने तक लागू रहेगा.
सात दिसंबर को जब मतगणना होगी तो शराब बिक्री पर फिर से रोक रहेगी. विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया, "दिल्ली में निकाय चुनाव को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने 2 दिसंबर को शाम साढ़े पांच बजे से 4 दिसंबर, 2022 को शाम 5,30 बजे तक और फिर से 7 दिसंबर, 2022 को दिल्ली के पूरे एनसीटी में मतगणना के दिन ड्राय डे घोषित किया है." यह भी पढ़ें : Safe Motherhood Campaign: दो योजनाओं से गर्भवती महिलाओं की मौतों में आई आश्चर्यजनक गिरावट
अधिसूचना में कहा गया है कि इन दिनों सभी शराब की दुकानें, बार, बिक्री के आउटलेट बंद रहेंगे. आबकारी विभाग और दिल्ली पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए शहर में गश्त करेगी कि शराब का अनधिकृत भंडारण या अनधिकृत शराब का परिवहन नहीं हो रहा है.