Kalyan Shocker: रास्ता पूछने पर शराबियों ने कर दिया एक पर कोयते से जानलेवा हमला, कल्याण में चौंकानेवाली घटना, आरोपी गिरफ्तार
ठाणे के कल्याण में एक शख्स को दूसरों से रास्ता पूछना भारी पड़ गया. रास्ता पूछने पर इस शख्स पर शराबियों ने कोयते से हमला कर दिया.
कल्याण , महाराष्ट्र: ठाणे के कल्याण में एक शख्स को दूसरों से रास्ता पूछना भारी पड़ गया. रास्ता पूछने पर इस शख्स और उसके दोस्त पर शराबियों ने कोयते से हमला कर दिया.कल्याण ईस्ट में ये घटना हुई है. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसका हॉस्पिटल में इलाज जारी है. तो वही इसका दोस्त भी घायल हुआ है. इस मामलें में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है तो वही 2 फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
कल्याण में रास्ता पूछने पर इन शराबी बदमाशों ने पहले इस युवक से बहस की, फिर विवाद किया और उसके बाद इसपर कोयते से हमला कर दिया. धीरज जावळे पीड़ित का नाम है. इस मामले में कोलसेवाड़ी पुलिस ने हमलावर गणेश शेवाले नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस बाकी दो आरोपियों अक्षय गोगावले और विक्की महानरवर की तलाश कर रही . ये भी पढ़े:Dog Attack Video: कल्याण के टिटवाला में महिला पर आवारा कुत्तों का हमला, पैर पकड़कर घसीटा, नोचा, भयावह वीडियो हुआ वायरल
पता पूछते ही आरोपियों ने धीरज और उसके दोस्त तेजस को पीटना शुरू कर दिया.हमलावरों में से एक ने पास में रखा धारदार कोयता निकाला और धीरज के सिर पर वार कर दिया. इस घटना में धीरज गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद दो आरोपी भाग गए. नागरिकों ने एक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया.